Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shalini Passi की किस बात को लेकर थी गौरी खान को चिंता? शो के बाद फोन कर कही ये बात

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:17 PM (IST)

    Shalini Passi नेटफ्लिक्स का शो फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है। शो में नजर आ रहीं शालिनी पासी इस सीजन की सबसे पॉपुलर कलाकार हैं। शालिनी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी अकेली बॉलीवुड की दीवाओं पर भारी पड़ रही हैं। हाल ही में शालिनी ने बताया कैसे गौरी खान इस शो से पहले उनके लिए कितना कंसर्नड थीं।

    Hero Image
    गौरी खान को थी शालिनी पासी की चिंता (photo credit- instagram)

    नई दिल्ली: Shalini Passi: नेटफ्लिक्स का शो 'फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरा सीजन लगातार सुर्खियों में है। रियालिटी शो की कंटेस्टेंट शालिनी पासी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। शालिनी ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में खुलासा किया कि शो से पहले गौरी खान उनको लेकर काफी चिंता में थीं। शो के बाद उन्हें कई लोगों के फोन आए थे जो उनके काम की खूब तारीफ कर रहे थे. इस बीच उन्होंने बताया कि उन्हें गौरी खान का भी फोन आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालिनी ने बताया कि जब वो मुंबई में थीं तब उन्हें गौरी खान का फोन आया था। फोन पर उन्होंने कहा, 'मैंने तुम्हारा शो देखा। वो काफी मजेदार था' इसपर शालिनी ने कहा, 'वो मेरे लिए दिल से खुश थीं, जब उन्होंने बताया कि उन्हें शो कितना पसंद आया तब इस बात ने मेरे दिल को छू लिया'। शालिनी और गौरी निजी तौर पर काफी अच्छे दोस्त हैं। 

    ये भी पढ़ें- जोकर 2 के बाद एक बार फिर धमाल मचाएंगी Lady Gaga, Wednesday 2 में निभाएंगी रोल

    शालिनी पासी और गौरी खान के बीच कनेक्शन

    दरअसल, शालिनी पासी के पति और गौरी खान दिल्ली में पड़ोसी हुआ करते थे। शाहरुख खान और उनके पति ने एक साथ पढ़ाई की है। यहीं नहीं उन्होंने बताया कि उनके बेटे और आर्यन ने भी एक ही यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। गौरी खान की तारीफ करते हुए शालिनी ने कहा,

    'दिल्ली से होने और अपने पिता के आर्मी में होने के कारण गौरी काफी ग्राउंडड पर्सन हैं। इस इंडस्ट्री में ऐसा व्यवाहर बनाए रखना काफी अलग है। गौरी काफी स्ट्रॉन्ग इंसान हैं, चाहे बात उनके परिवार की हो या उनके दोस्तों की'।

    Photo Credit- Instagram

    'फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के बारे में...

    नेटफ्लिक्स का रियालिटी शो 'फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' बीते 2 सीजन में हिट रहा है। इस सीजन में महीप कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे, सीमा सजदेह जैसे फिल्मी सितारों की पत्नियां नजर आईं। साथ ही इस सीजन में कल्याणी शाह, शालिनी पासी और रिद्दिमा कपूर जैसे नए चहरे भी दिखे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shalini Passi (@shalini.passi)

    इस सीजन की अब तक की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट की बात करें तो उसमें शालिनी पासी का नाम टॉप पर है। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाली शालिनी पासी एक आर्ट कलेक्टर हैं। शालिनी ने अपने ग्लैमर और स्टाइल से सबको हैरान कर दिया और वो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

    शालिनी के पॉपुलरिटी से महीप को था डर?

    हाल ही में करण जौहर ने अपेन सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में करण जौहर 'फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की कंटेस्टेंट महीप कपूर के साथ बात कर रहे थे। करण उनसे पूछते हैं कि क्या महीप आप शालिनी पासी की पॉपुलरिटी से डर रही हैं? इसके जवाब में महीप कोई रिएक्शन नहीं देती हैं। इसके बाद भी जब करण उनसे दोबारा पूछते हैं तो वे कैमरा बंद करने को कहती हैं। महीप जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं आपके सवाल का जवाब नहीं दूंगी। इसके बाद करण जौहर चुपचाप कैमरा बंद कर देते हैं।

    ये भी पढ़ें- Friday Release: इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट होगा ऑन टॉप, थिएटर्स से लेकर OTT तक आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज