Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: प्रियंका और निक की रॉयल वेडिंग कवरेज के लिए जोधपुर में इंटरनेशनल मीडिया का जमावड़ा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 29 Nov 2018 10:43 AM (IST)

    प्रियंका और निक जोनास की शादी जोधपुर में भव्य तरीके से होने वाली है जिसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं।

    Exclusive: प्रियंका और निक की रॉयल वेडिंग कवरेज के लिए जोधपुर में इंटरनेशनल मीडिया का जमावड़ा

    जोधपुर। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर व एक्टर निक जोनास का नाम विश्व में प्रसिद्ध है। दोनों की अपनी-अपनी फैन फॉलोविंग है और जब से दोनों ने इस साल अगस्त में सगाई की तब से शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही थी। अब वह दिन करीब आ गया है जब दोनों शादी के बंधन बंधने जा रहे हैं। एेसे में इस भव्य शादी पर पूरे इंटरनेशनल मीडिया की नजरें हैं जिसकी तैयारी कई महीनों पहले से हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम के संवाददाता ने जब इंटरनेशनल मीडिया के कुछ पत्रकारों से बात की तो यह बात सामने आई कि यह महज एक या दो महीने नहीं बल्कि तीन-तीन महीनों से इस शादी पर रिसर्च कर रहे हैं। इंग्लैंड से जोधपुर पहुंचे जेड जेमसन डेलीमेल के लिए लिखते हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि, तीन महीने पहले से इस रॉयल वेडिंग को लेकर रिसर्च शुरू कर दी थी। चूंकि, निक जोनास अमेरिकी सिंगर और एक्टर हैं जो कि बहुत प्रसिद्ध हैं। वहीं, उनकी होने वाली पत्नी प्रियंका चोपड़ा का भी पूरे विश्व में नाम है। एेसे में इस रॉयल वेडिंग का सगाई के बाद सबको बेसब्री से इंतजार था। यही कारण है कि, शादी से पहले जेड जोधपुर कवरेज के लिए पहुंच चुके हैं। 

    जेड ने बताया कि, जहां एक ओर रॉयल वेडिंग हो रही है। प्रियंका और निक दोनों इंटरनेशनल लेवल के स्टार हैं और जोधपुर भी इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्ध है। एेसे में इन तीनों के कॉम्बिनेशन ने इस रॉयल वेडिंग को और भी खास बना दिया है। जेड कहते हैं कि, जोधपुर बहुत खूबसूरत शहर है और इसके बारे में विदेशों में भी खूब चर्चा रहती है। इस शादी के बाद जोधपुर में डेस्टिनेशनल वेडिंग को लेकर ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिलेगी क्योंकि विदेशों से भी लोग यहां पर शादी करने आ सकते हैं। 

    केलिफॉर्निया से आए पेपराजी स्पेशलिस्ट और फोटोग्राफर मोक्रूस ने कहा कि अमेरिकी लोग इस शादी को लेकर उत्साहित हैं। क्योंकि दोनों बड़े स्टार्स हैं। इस प्रकार दो कल्चर एक साथ देखने को मिलेगा। मैं भारत आकर बहुत खुश हूं और खास तौर पर मुझे भारतीय व्यंजन बहुत पसंद हैं। 

    लंदन से आए फोटोग्राफर क्रिस्टोफर ने बताया कि, जब भी एेसे किसी बड़े कवरेज के लिए जाते हैं तो कई दिन पहले से तैयारी करते हैं। इस शादी को लेकर भी रिसर्च की है। खास तौर पर वेन्यू तो लेकर क्योंकि यह बहुत खूबसूरत है और इतिहास में इसका नाम भी दर्ज है। 

    यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले शाहरुख़ की बेटी कर रही हैं ये ख़ास तैयारी

    आपको बता दें कि, जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होने वाली रॉयल वेडिंग के लिए तैयारियां चल रही हैं। विदेशी मेहमानों के लिए खास प्रकार के व्यंजनों का इंतजाम किया गया है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास गुरुवार की सुबह मतलब 29 नवंबर को मुंबई से जोधपुर पहुंचे। यहां पर आज से विभिन्न रस्में शुरू होना है। 

    यह भी पढ़ें: रॉयल शादी से पहले घर पर प्रियंका निक ने की पूजा, पहनी इस डिजाइनर की ड्रेस