Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: अजय देवगन अब इसलिए नहीं करते लव स्टोरीज़ वाली फिल्में

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 12:31 PM (IST)

    फिल्म बादशाहो 1 सितम्बर को रिलीज़ होगी तो गोलमाल अगेन दिवाली में रिलीज़ होने वाली है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Exclusive: अजय देवगन अब इसलिए नहीं करते लव स्टोरीज़ वाली फिल्में

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अजय देवगन पिछले लंबे समय से या तो कॉमेडी या एक्शन फिल्में ही करते नज़र आ रहे हैं।एक दौर में अजय ने सम्पूर्ण लव स्टोरीज़ भी की है, जिनमें प्यार तो होना ही था, इश्क, मैंने प्यार किया जैसी फिल्में मुख्य हैं। लेकिन फिर अचानक ही उन्होंने अपना ट्रैक पूरी तरह बदल लिया। वह एक्शन और कॉमेडी ही करने लगे। डार्क फिल्मों से भी दूर हो गए। 

    खुद अजय देवगन ने स्वीकारा है कि हां, यह सच है कि मैं अब पूरी तरह से लव स्टोरीज़ करने में दिलचस्पी नहीं लेता। अजय का कहना है कि उन्होंने उस दौर में प्रेम कहानियों वाली फिल्में की हैं, जब प्रेम बिल्कुल प्योर होता था। रियल लाइफ में भी वह फेक नहीं लगता था। आज दौर बदल चुका है और उन्हें अब प्रेम कहानियां फेक लगने लगी है। अजय कहते हैं, इस जेनेरेशन में रोमांस फेक नज़र आता है। इसलिए आप वह रियल इमोशन भी सामने नहीं ला पाते हैं। आज के दौर में इमोशन सतही हो चुके हैं और प्यार की गहराई कम हो गई है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं उन किरदारों को निभाऊं आज के जेनेरेशन को सामने रखते हुए तो वह फेक ही दिखेंगे। इसलिए नहीं चुनता ऐसे किरदार। अजय का यह भी मानना है कि आज लोग अपने ही अंतर्द्वंद से लड़ाई लड़ने की कोशिश कर रहे हैं और लोग यह भूल चुके हैं कि रोमांस का मतलब क्या होता है। शायद यही वजह है कि अजय को लगता है कि लोग इस तरह की फेक प्रेम कहानी से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: तो क्या अक्षय की अगली फिल्म का नाम होगा केसर

    अजय आगे कहते हैं कि उन्हें अब वैसी ही फिल्में बनानी हैं, जिनको लेकर वह सहज हों। अजय का यह भी कहना है कि उनकी कोशिश यही है कि वह वल्गर फिल्में न बनाएं, ताकि पूरे परिवार के साथ लोग उनकी फिल्म देखना पसंद करें। अजय की फिल्म 'गोलमाल अगेन' फैमिली एंटरटेनर है तो बादशाहो पूरी तरह से एक्शन फिल्म है।बादशाहो 1 सितम्बर को रिलीज़ होगी तो गोलमाल अगेन दिवाली में रिलीज़ होने वाली है।