Agni: एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया नई फिल्म 'अग्नि' का एलान, 'रईस' डायरेक्टर संभालेंगे मूवी की कमान
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने आज 4 मई को इंटरनेशनल फायर फाइटर्स डे पर अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। मेकर्स ने इस मूवी का पहला पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। बता दें कि इसे शाह रुख खान की फिल्म रईस बनाने वाले डायरेक्टर इसकी कमान संभालने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज 4 मई को दुनिया भर में फायर फाइटर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक पोस्टर के साथ अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म का टाइटल 'अग्नि' है। इस फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और सैयामी खेर समेत कई सितारे दिखाई देने वाले हैं।
ये डायरेक्टर संभालेंगे फिल्म की कमान
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में आग लगी हुई है और आगे एक साहसी फायरमैन दिखाई दे रहा है। पोस्टर पर फिल्म का नाम लिखा हुआ है और इससे जुड़ी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: IND-PAK 1971 वॉर पर फरहान अख्तर ने खेला दांव, 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' में दिखाएंगे इंडियन नेवी की गाथा
View this post on Instagram
'अग्नि' के डायरेक्शन की कमान शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने संभाली है। वहीं, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने इसे प्रोड्यूस्ड किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि इस अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस पर, हम उन गुमनाम नायकों का जश्न मनाते हैं, जो हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। अग्नि के लिए तैयार हो जाइए, जो उनकी वीरता को श्रद्धांजलि है। जल्द आ रही है।
फिल्म का एलान होने के बाद फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर कई यूजर ने कमेंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं, इस पोस्टर को अभिनेता फरहान अख्तर ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ये स्टार्स आएंगे नजर
राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु, सैयामी खेर, साईं तम्हंकर, उदित अरोड़ा, जितेंद्र जोशी, कबीर शाह समेत कई स्टार्स भी दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।