Video: Sushmita Sen ने बेटी के जन्मदिन पर दिया ऐसा उपहार, 5 साल तक करना पड़ा था इंतजार
Sushmita Sen ने लिखा है कि अपनी दोनों बेटियों पर उन्हें गर्व हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) दो लड़कियों की मां भी हैंl इनका नाम और रिनी और अलीशा हैl रिनी अलीशा से 5 वर्ष बड़ी हैl हाल ही में अलीशा 10 वर्ष की हुई हैl अपने बेटी के जन्मदिन पर सुष्मिता सेन ने एक नोट शेयर किया हैl
इसमें उन्होंने बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस उपहार की विशेषता भी बताई हैl
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा है कि अलीशा के जन्मदिन पर उन्हें उनकी दोनों बेटियों पर गर्व हैl जब अलीशा 5 साल की थीl तब उन्होंने और रिनी ने स्कूबा डाइविंग में सर्टिफिकेट ले लिया थाl हालांकि अलीशा को ऐसा करने के लिए 5 साल इंतजार करना पड़ा क्योंकि स्कूबा डाइविंग के लिए कम से कम 10 वर्ष का होना आवश्यक हैl ऐसे में वह 5 वर्ष इंतजार करने के बाद उन्होंने मालदीव में अपनी मां और बहन के जैसे ही स्कूबा डाइविंग की हैl वह इन दोनों के साथ करीब 41 मिनट तक पानी के अंदर रही और 9 मीटर या 29 फीट तक इंडियन ओशियन में उन्होंने स्कूबा डाइविंग का मजा लियाl
सुष्मिता ने आगे लिखा है कि अपनी दोनों बेटियों पर उन्हें गर्व हैl साथ ही उन्होंने अपने ट्रेनर का भी आभार व्यक्त किया हैl सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों के साथ स्कूबा डाइविंग के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैंl जोकि वायरल हो रहे हैंl सुष्मिता सेन की बेटियां भी इसका आनंद लेती नजर आ रही हैंl
यह भी पढ़ें: 'पिता Rishi Kapoor को कैंसर है’ पता चलने पर Ranbir Kapoor ने ऐसे किया था रिएक्ट
सुष्मिता सेन अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैंl वह अपने से छोटे उम्र के रौमन शाल को डेट कर रही हैंl
फोटो क्रेडिट - सुष्मिता सेन instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।