Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान ने भी की अब्बास मस्तान की नई फ़िल्म मशीन के पोस्टर की तारीफ़

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 04:45 PM (IST)

    सलमान की लेटेस्ट तारीफों का हिस्सा बने हैं अब्बास मस्तान की फिल्म में अपना डेब्यू करने वाले मुस्तफा और उनके ओपोजिट दिखाई देने वाली किआरा अडवानी!

    सलमान ख़ान ने भी की अब्बास मस्तान की नई फ़िल्म मशीन के पोस्टर की तारीफ़

    मुंबई। सलमान ख़ान हमेशा से ही नए टैलेंट को इंडस्ट्री में आने के लिए सपोर्ट करते हैं। कोई नई अभिनेत्री हो या कोई स्टार किड सलमान हमेशा उन्हें आगे बढ़ने में मदद करते है।

    सलमान खान के ट्वीटर अकाउंट को अगर आप ध्यान से देखें तो वो अक्सर किसी न्यू-कमर का वेलकम या उनकी तारीफें करते हुए दिखाई देंगे! आपको बता दें कि सलमान की लेटेस्ट तारीफों का हिस्सा बने हैं अब्बास मस्तान की फिल्म में अपना डेब्यू करने वाले मुस्तफा और उनके ओपोजिट दिखाई देने वाली किआरा अडवानी!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- आप भी धोखा खा जाएंगे, यकीन मानिए ये रणवीर सिंह नहीं है

    मुस्तफा मशहूर डायरेक्टर अब्बास के बेटे हैं जो इस साइंटिफिक थ्रिलर लव स्टोरी फिल्म में मैं लीड का किरदार निभा रहे हैं। सलमान ने इनकी तारीफ करते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, "All the best @theabbasmustan for #Machine . Kiara and Mustafa are looking really good in the poster @Advani_Kiara @themustafaB"

    फ़िल्म मशीन की बात की जाए तो यह 25 मार्च 2017 को रिलीज़ होगी! इसका ट्रेलर अब तक सामने नहीं आया है मगर, पोस्टर को देख कर लगता है कि यह काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है, है ना?