Evelyn Sharma Baby Boy: एवलिन शर्मा दूसरी बार बनीं मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर
Evelyn Sharma Baby Boy एवलिन शर्मा ने दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया है। एवलिन शर्मा ने 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर बेटे के साथ तस्वीर शेयर की और उसका नाम भी बताया। साल 2021 में एवलिन शर्मा 15 मई को तुषान भिंडी संग शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस पति संग विदेश में रह रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Evelyn Sharma Baby Boy: एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने एक बार फिर अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। एवलिन दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया है। एवलिन शर्मा ने 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर बेटे के साथ तस्वीर शेयर की, और उसका नाम भी बताया।
एवलिन शर्मा ने किया बेटे के नाम का खुलासा
एवलिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ही देर पहले एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ नजर आ रही हैं। दूसरी बार मां बनने के बाद एक्ट्रेस बेहद खुश हैं। हालांकि इस फोटो में उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। इस फोटो के कैप्शन ने लिखा है, 'कभी नहीं सोचा था कि जन्म देने के बाद इतना अच्छा महसूस होगा। मैं इतनी खुश हूं कि छ्त पर खड़े होकर गा सकती हूं। हमारे बेबी बॉय आर्डन (Arden Bhindi) को हैलो कहिए।'
साल 2021 में की थी तुषान भिंडी से शादी
साल 2021 में एवलिन शर्मा 15 मई को तुषान भिंडी संग शादी की थी। इस शादी में इस कपल के करीबी लोग और कुछ दोस्त ही शामिल थे। शादी के बाद उसी साल नवंबर में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था। बता दें, शादी के बाद एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ विदेश में रह रही है।
जनवरी में एक्ट्रेस ने किया था अनाउंस
एवलिन शर्मा ने 17 जनवरी 2023 में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। तब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एवलिन शर्मा के फिल्मी करियर की बात करें तो वो जर्मन मॉडल हैं।
उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म From Sydney with Love से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ये जवानी है दीवानी, नौटंकी साला, यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है समेत कई फिल्मों में काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।