मां बनीं 'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा, बच्चे की पहली फोटो की शेयर दी खुशखबरी
एवलिन के घर पर नन्हें मेहमान ने कदम रखा है। जी हां! ये जवानी है दीवानी की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा मां बन गई है। उन्होंने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी एवलिन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस एवलिन शर्मा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। एवलिन के घर पर नन्हें मेहमान ने कदम रखा है। जी हां! ये जवानी है दीवानी की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा मां बन गई है। उन्होंने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी एवलिन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।
एवलिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एवलिन शर्मा ने फैंस को बताया है कि वो एक प्यारी सी बेटी की मां बन गई हैं। एवलिन ने अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर भी शेयर की है। साथ ही साथ उन्होंने बेटी के नाम का भी खुलासा किया है।
एवलिन शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एवलिन की बेटी उनकी गोद में नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में एवलिन ने लिखा, 'मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण किरदार, Ava Bhindi की मम्मी बनना।' एवलिन की बेटी का जन्म के साथ ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी बना दिया गया है। जिसमें उनकी एक तस्वीर भी शेयर की है।
वहीं एवलिन के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने एवलिन की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें मां बनने पर बधाई दी है। बता दें कि एवलिन शर्मा ने इसी साल जून के महीने में ही अपने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी के साथ शादी की थी। तुषान और एवलिन एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने इसी साल अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई। शादी की कई तस्वीरें भी एवलिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।