Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Film Awards 2023: 'मैं सातवें आसमान पर हूं', एशा देओल ने 'एक दुआ' को सम्मान मिलने पर ऐसे जताई खुशी

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 06:02 PM (IST)

    National Film Awards 2023 24 अगस्त को नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 के विजेताओं की लिस्ट की घोषणा की गई। जहां अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 ने दो अवॉर्ड्स अपने नाम किये तो वहीं RRR ने छह अवॉर्ड्स जीते। एशा देओल की फिल्म एक दुआ को भी इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिस पर एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी खुशी व्यक्त की।

    Hero Image
    Esha Deol Express Her Gratitude to Win National Film Award 2023 । Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। National Film Awards 2023: बीती शाम देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार '69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स' के विजेताओं की लिस्ट की घोषणा की गई। जिसमें हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और पूरे देशभर की सर्वोपरि फिल्मों, काम करने वालों अलग-अलग कैटेगरी में सम्मान दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी की लाडली और 'धूम' एक्ट्रेस एशा देओल की फिल्म 'एक दुआ' को भी नॉन फीचर फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए चुना गया। अपनी फिल्म को इतना बड़ा सम्मान मिलने के बाद एशा देओल खुशी से फूले नहीं समां रही हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि ये अवॉर्ड उनकी फिल्म के लिए कितना खास है।

    एशा देओल की फिल्म 'एक दुआ' को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

    एशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'एक दुआ से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरे पोस्टर में वह एक नन्हीं लड़की के साथ बैठकर नमाज अदा कर रही हैं। फिल्म से इन दोनों पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा

    आज सातवें आसमान पर हूं, क्योंकि मेरी फिल्म 'एक दुआ' ने 69वां नेशनल अवॉर्ड जीता है। बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर नॉन फीचर स्पेशल कैटेगरी में इस फिल्म को सम्मान मिलना मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है। हमारी फिल्म का सब्जेक्ट भ्रूण हत्या को रोकने और छोटी लड़कियों को सुरक्षित रखने पर आधारित है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड फिल्म में जो सम्मान मिला है, उससे मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं

    एशा देओल ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

    अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में एशा देओल ने आगे लिखा, "मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहती हूं। खासकर अपने फैंस को, जिनका प्यार-सपोर्ट और दुआ मेरी फिल्म के साथ रही है। 'एक दुआ' की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

    खासकर मेरे डायरेक्टर राम कमल मुखर्जी का, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर इस फिल्म को बनाया। ढेर सारा प्यार और आभार। उनकी इस पोस्ट पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।