'Gadar 2' की सक्सेस से गदगद ईशा देओल, लेकिन नहीं बांधेंगी सनी और बॉबी को राखी? वजह कर सकती है हैरान
सनी देओल इन दिनों गदर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने पर ईशा देओल ने उन्हें बधाई दी। पिछले कई समय से मीडिया पर देओल खानदान की दूरियां कम होने की खबरें सामने आती रही हैं। वहीं ये भी खबर थी कि इस बार सनी और बॉबी देओल ईशा और अहाना से राखी बंधवाएंगे। हालांकि अब कुछ और ही बात सामने आई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद देओल खानदान के लोगों में एकता देखने को मिली। सनी देओल को उनकी बहनों ईशा और आहना के साथ पहली बार पब्लिकली पोज देते देखा गया। यही नहीं, बल्कि ईशा देओल ने सनी देओल को 'गदर 2' की सक्सेस के लिए बधाई भी दी। कुछ दिनों पहले हेमा मालिनी ने फिल्म देखी और सनी देओल की खूब तारीफ की।
दो परिवारों के बीच की दूरियां कम होते देख फैंस भी गदगद हो उठे। कुछ दिनों पहले खबरें आईं थी कि इतने मेल-मिलाप के बाद पहली बार सनी और बॉबी देओल अपनी सौतेली बहनों से राखी बंधवाएंगे। लेकिन अब इसके उलट की खबरें सामने आई हैं।
राखी पर साथ नहीं होंगे सौतेले भाई-बहन?
जूम की खबर के अनुसार, देओल परिवार के करीबी के हवाले से बताया गया है कि दोनों फैमिली के लिए साथ आना आसान नहीं था। ये धर्मेंद्र की इच्छा थी। इसलिए उनकी खातिर सभी ने एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाए। लेकिन सभी बच्चों का ग्रैंड री-यूनियन लाइफटाइम में संभव नहीं है। उन्होंने री-यूनियन की खबरों को बेबुनियाद बताया और कहा कि कोई कहीं नहीं जा रहा है। सनी और बॉबी की खुद की बहनें हैं। अब राखी पर ईशा-अहाना इन दोनों भाईयों को राखी बांधेंगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। किसे पता फैंस को ही सरप्राइज मिल जाए।
गदर 2 की सक्सेस पर क्या कहा ईशा देओल ने?
ईशा देओल ने सभी मतभेद को भुलाते हुए 'गदर 2' की स्क्रीनिंग अटेंड की थी। इस दौरान उन्होंने बड़े भईया सनी और छोटे भईया बॉबी देओल के साथ पोज भी दिया। वो कई बार फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट तक शेयर कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने गदर 2 के 400 करोड़ क्लब में शामिल होने की भी रिपोर्ट शेयर की और सनी देओल को बधाई दी।
बता दें कि ईशा देओल या उनके परिवार से किसी ने भी सनी के बड़े बेटे करण देओल की शादी नहीं अटेंड की थी। 18 जून को करण ने द्रिशा आचार्य से शादी की। ग्रैंड तरीके से आयोजित की गई इस शादी में धर्मेंद्र भी मौजूद थे, लेकिन हेमा मालिनी और ईशा देओल की एबसेंस ने कई तरह के रूमर्स को हवा दी थी। हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ईशा ने करण और द्रिशा के लिए प्यारा सा मेसेज शेयर कर अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।