Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News May 08: शुभमन गिल 'स्पाइडर मैन' की बनेंगे आवाज, 'नीयत' से पर्दे पर लौट रहीं विद्या बालन

    Entertainment Top News May 08 बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री विद्या बालन पिछले काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। अब एक्ट्रेस फिल्म नीयत के साथ वापसी करने जा रही हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज शुभमन क्रिकेट फील्ड के बाद अब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एंट्री कर रहे हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 08 May 2023 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News May 08, 2023, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News May 08: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन जल्द विद्या 'नीयत' के साथ पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अब स्पाइडर मैन के हिंदी और पंजाबी वर्जन की अपनी आवाज देंगे। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीयत' से पर्दे पर लौट रहीं विद्या बालन

    एक्ट्रेस वि‍द्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीयत' (Neeyat) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो ही गया है। विद्या बालन को वर्सटाइल अभिनेत्री कहना बिल्कुल सही होगा। बीते साल अभिनेत्री की फिल्म 'जलसा' रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला। वहीं, अब फिल्म 'नीयत' में नजर आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं। 'नीयत' सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। 7 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    मनोज बाजपेयी की सिर्फ एक बंदा का ट्रेलर जारी

    फैंस मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मगर उससे पहले मनोज की फिल्म सिर्फ एक बंदा रिलीज के लिए तैयार है, जिसकी ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आ रही फिल्म में मनोज एक वकील के किरदार में हैं और इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। ट्रेलर काफी हार्ड हिटिंग है और मनोज लॉयर के किरदार में जबरदस्त जिरह करते नजर आ रहे हैं। सिर्फ एक बंदा काफी है की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित बतायी जाती है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सुपरहीरो की दुनिया में शुभमन गिल ने रखा कदम

    एनिमेशन फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ट्रेलर रिलीज से ही फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई है। अब इसे लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' से अब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है। साल 2021 में आई 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' सुपरहिट रही थी। फिल्म ने दुनियाभर में धूम मचाई थी, जिसके बाद से फैंस स्पाइडर मैन यूनिवर्स की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार ये भारत के लिए भी खास होने वाला है, क्योंकि देसी स्पाइडर मैन- पवित्र प्रभाकर बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहा है, जिसकी आवाज शुभमन गिल बनेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    किंग चार्ल्स कोरोनेशन स्पीच पर सोनम कपूर हुईं ट्रोल

    सोनम कपूर हाल ही में किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल हुईं। यह फंक्शन बहुत बड़ा इवेंट था, इसमें काफी नामचीन हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। किंग चार्ल्स के ऐतिहासिक राज्याभिषेक के एक दिन बाद रविवार, 7 मई को विंडसर कैसल में टॉम क्रूज और पुसीकैट डॉल्स के निकोल शेर्जिंगर भी राज्याभिषेक समारोह में शामिल हुए। इस बीच,समारोह में दिया गया सोनम कपूर का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसका लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल

    5 मई को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई, पहली जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है 'द केरल स्टोरी', दूसरी सुधीर मिश्रा की 'अफवाह' और तीसरी हॉलीवुड फिल्म 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3'। इन तीनों में सबसे अच्छी पोजीशन में है सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी'। 'अफवाह' का तो तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर दम ही निकल गया। इसके अलावा पहले से सिनेमाघरों में चल रही सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' अब आखिरी सांसे ले रही है। तो ऐश्वर्या राय बच्चन की 'पोन्नियिन सेलवन 2' की रफ्तार धीमी हो गई है। तो आइए नजर डालते है इन फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन पर। यहां पढ़ें पूरी खबर...