Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News May 01: पासपोर्ट के लिए शीजान खान की याचिका, सलमान को मिली धमकी पर कंगना का रिएक्शन

    Entertainment Top News May 01 2023 तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में फंसे एक्टर जीशान खान ने अदालत में पासपोर्ट के लिए याचिका दायर की है। वहीं कंगना रनोट ने सलमान खान को जान से मारने की मिली धमकियों पर रिएक्ट किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 01 May 2023 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News May 01, 2023, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में फंसे एक्टर जीशान खान ने अदालत में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट से अपना पासपोर्ट वापिस मांगा है। वहीं, कंगना रनोट ने सलमान खान को जान से मारने की मिली धमकियों पर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि देश अब सुरक्षित हाथों में है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीजान खान ने वापस मांगा अपना पासपोर्ट

    तुनिषा शर्मा डेथ केस मामले के आरोपी और अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल के मुख्य अभिनेता शीजान खान जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 20 साल की तुनिषा शर्मा ने अपने को-एक्टर शीजान के मेकअप रूम में कथित रूप से आत्महत्या की थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को हिरासत में लिया था। मार्च में शीजान खान जमानत पर रिहा हुए हैं। अब हाल ही में उन्होंने कोर्ट से अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सलमान खान को मिली धमकियों पर कंगना रनोट का दो टूक जवाब

    कंगना रनोट मीडिया में अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा बटोरती हैं। अब उन्होंने सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट किया है। कंगना रनोट हाल ही में अपने हरिद्वार विजिट को लेकर खबरों में बनी हुई थी। इस दौरान सलमान खान को मिली धमकियों पर उन्होंने कहा कि देश अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षित हाथों में है। इसलिए सुरक्षा को लेकर डरने की कोई बात नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गौहर खान ने पति जैद के साथ जमकर किया डांस

    गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली हैं, ऐसे में पति जैद दरबार भी उनका खूब ख्याल रख रहे हैं। अब हाल ही में उनका बेबी शॉवर था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड का ये कपल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है। दोनों कभी फनी तो कई बार रोमांटिक वीडियो शेयर करते हैं। कुछ महीने पहले गौहर और जैद ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अनुष्का शर्मा ने बर्थडे किया सेलिब्रेट

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हमेशा अपनी फिल्मों के जरिये लोगों का एंटरटेनमेंट किया है। 2008 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस ने तब से लेकर अब तक कई मनोरंजक कंटेंट दर्शकों के सामने पेश किए। आज विराट कोहली और लाखों फैंस के दिलों की धड़कन अनुष्का शर्मा का 35वां जन्मदिन है। एक्ट्रेस के इस स्पेशल डे पर विराट कोहली ने उन्हें अनोखे अंदाज में विश किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

    साल 2023 अपने आधे में पहुंच चुका है। शाह रुख खान की स्पाई थ्रिलर 'पठान' के साथ इस साल की शुरुआत हुई। फरवरी का महीना फिल्मों के लिए काफी सुस्त रहा। हालांकि, मार्च में एक बार फिर से बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 'तू झूठी, मैं मक्कार ने जहां दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की, तो वहीं सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' आने के बाद भी भोला बॉक्स ऑफिस पर हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक कैसा रहा है, सभी फिल्मों का हाल चलिए फटाफट डालते हैं एक नजर। यहां पढ़ें पूरी खबर...