Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 9th February: दर्शकों को कैसी लगी शाहिद कपूर की फिल्म, अंकिता लोखंडे इस बात पर शर्मिंदा

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 12:18 PM (IST)

    Entertainment Top News 9th February मनोरंजन की दुनिया में सुबह से कोई न कोई हलचल मची रहती है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर दर्शकों ने एक्स अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है। इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने हाल ही में बताया कि बिग बॉस 17 में हुई किस बात से वो शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं टॉप 5 न्यूज।

    Hero Image
    9 फरवरी की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 9th February: फैंस के वैलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के साथ सिनेमाघरों में आ चुके हैं। ये पहली बार है जब दोनों किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को शाहिद कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री उलझी हुई या सुलझी हुई कैसी लग रही है, इस पर ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने हाल ही में बताया कि बिग बॉस 17 में हुई किस बात को लेकर बाहर आने के बाद बहुत ही शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं। मनोरंजन की दुनिया में 9 फरवरी को और क्या कुछ खास और बड़ा रहा है, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

    शाहिद कपूर-कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहिद तो कृति में उलझते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म देखने थिएटर पहुंचे दर्शकों को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कहानी ने सुलझाया या उलझाया, इस पर दर्शकों ने अपना फैसला सुना दिया है और बता दिया है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    किस बात को लेकर शर्मिंदा हैं अंकिता लोखंडे

    अंकिता लोखंडे, बिग बॉस 17 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट थीं। एक्ट्रेस शो जीतने की दावेदारी सबसे ज्यादा रखती थीं, लेकिन अंत में बाजी ऐसी पलटी की विनर की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी की झोली में चली गई। वहीं,अब बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे को एक बात को लेकर शर्मिंदगी हो रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    200 करोड़ में शामिल होने को तैयार है हनु मैन

    हनु मैन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है। हालांकि, अब भी बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा और वारालक्ष्मी स्टारर इस फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। फाइटर को कड़ी टक्कर देने वाली 'हनु मैन' अब जल्द ही 200 करोड़ में शामिल होने के लिए तैयार है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    हर दिन गिर रही है फाइटर की कमाई

    ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' वर्ल्ड वाइड भले ही स्थिर बनी हुई है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो हर बीतते दिन के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का दम निकलता जा रहा है। 14 दिनों में भी ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई और गुरुवार को भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत खस्ता रही। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    ईशान खट्टर ने मां के लिए किया ये खास काम

    शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। शाहिद कपूर के लिए उनकी पत्नी मीरा राजपूत, भाई ईशान खट्टर रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज और मां नीलिमा अजीम के साथ पहुंचे। वहीं, कृति सेनन बहन नूपुर सेनन को लेकर स्क्रीनिंग में आईं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...