Entertainment Top News 5th April: इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा-द रूल' का टीजर, ऋतिक- जूनियर एनटीआर में 'वॉर'
Entertainment Top News 5th April मनोरंजन जगत में पांच अप्रैल को काफी हलचल देखने को मिली। एक तरफ जहां पुष्पा 2 के टीजर रिलीज की डेट सामने आई तो वहीं रि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 5th April: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा- द रूल' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जब से इस फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा हुई है, तब से हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर इसका टीजर कब आएगा।
अब फाइनली मेकर्स ने एक वीडियो के साथ टीजर रिलीज की घोषणा कर दी है। इसके अलावा यशराज बैनर तले बन रही अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर-2' में अब ऋतिक के अपोजिट मेकर्स ने साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर को अप्रोच किया है।
इसके साथ ही बिकिनी पहनने के लिए मृणाल ठाकुर बुरी तरह से ट्रोल हो गई हैं। इसके अलावा मनोरंजन जगत में अब तक और क्या-क्या हलचल मची, चलिए बिना देरी किये जान लेते हैं।
इस दिन रिलीज होगा पुष्पा-द रूल का टीजर
दो साल पहले अल्लू ने फिल्म पुष्पा के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। ऐसे में अब उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही है। अब हाल ही में 'पुष्पा-द रूल' के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस फिल्म की टीजर रिलीज डेट की घोषणा की है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
ऋतिक- जूनियर एनटीआर के बीच होगी 'वॉर'
जब से वॉर 2 की घोषणा हुई है, तभी से फैंस फिल्म की कास्ट के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। फिल्म को लेकर हर दिन कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म में जूनियर एनटीआर 'वॉर' करते हुए नजर आएंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
तापसी पन्नू के इंडस्ट्री में 10 साल
साल 2013 में कॉमेडी फिल्मों के किंग डेविड धवन ने 1981 की फिल्म चश्मे बद्दूर को रीमेक किया था। चश्मे बद्दूर की रिलीज से पहले तापसी 10 साउथ फिल्मों में काम कर चुकी थीं। तापसी ने आज (बुधवार) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर लिया है। इन 10 सालों में तापसी ने अपनी फिल्मों से एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली अभिनेत्री की छवि बनायी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
मृणाल ठाकुर बिकिनी लुक की वजह से हुईं ट्रोल
दुलकर सलमान से लेकर शाहिद कपूर और अक्षय कुमार तक कई सितारों संग एक्ट्रेस ने काम किया। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक बेहद ही बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस निराशा हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग तो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
100 करोड़ के करीब पहुंची 'दसरा'
साउथ स्टार नानी की फिल्म 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कारोबार कर रही हैं। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार वीकेंड के बाद भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन दुनियाभर में कमाई के मामले में ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। 'दसरा' ने भोला को भी पछाड़ दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

.jpg)
.jpg)
.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।