Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taapsee Pannu: साउथ में 10 फिल्में करने के बाद हिंदी सिनेमा में किया डेब्यू, इन 10 फिल्मों से बनायी पहचान

    Taapsee Pannu 10 Years In Bollywood डेविड धवन निर्देशित चश्मे बद्दूर 5 अप्रैल 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर भी एक अहम किरदार में थे। तापसी ने इसके बाद कई ऐसी फिल्मों में काम किया जिनमें उनकी अभिनय क्षमता निखरकर सामने आयी।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 05 Apr 2023 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    Taapsee Pannu Completes 10 Years in Bollywood. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2013 में कॉमेडी फिल्मों के किंग डेविड धवन ने 1981 की फिल्म चश्मे बद्दूर को रीमेक किया था, जो 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की लीड स्टार कास्ट में अली जफर और दिव्येंदु शर्मा के साथ तापसी पन्नू शामिल थीं। चश्मे बद्दूर की रिलीज से पहले तापसी 10 साउथ फिल्मों में काम कर चुकी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापसी ने आज (बुधवार) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर लिया है। इन 10 सालों में तापसी ने अपनी फिल्मों से एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली अभिनेत्री की छवि बनायी है। आपको बताते हैं तापसी की उन 10 फिल्मों के बारे में, जो उनके बेहतरीन अभिनेत्री होने की मिसाल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

    पिंक

    अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित इस फिल्म में नो मीन्स नो का मतलब समझा गया था। अमिताभ बच्चन वकील के रोल में थे, जबकि तापसी के किरदार का नाम मीनल अरोड़ा था। पिंक को बेस्ट फिल्म ऑन सोशल ऑन अदर सोशल इशूज कैटेगरी में पुरस्कार मिला था। पिंक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। 

    मुल्क

    अनुभव सिन्हा की मुल्क में तापसी ने ऐसे मुस्लिम परिवार की बहू का रोल निभाया, जिसके एक सदस्य पर आतंकी होने का आरोप है। ऋषि कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभायी थी। मुल्क जी5 पर देखी जा सकती है।

    सांड की आंख

    सांड की आंख एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसे तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया था। यह फिल्म बागपत की शूटर दादी की बायोपिक है। तापसी ने प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया था, जबकि भूमि पेडनेकर चंदो तोमर के रोल में थीं। यह फिल्म जी5 पर है।

    नाम शबाना

    शिवम नायर निर्देशित नाम शबाना, अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का स्पिन ऑफ है, जिसमें शबाना के किरदार की कहानी दिखायी गयी थी। इस फिल्म में तापसी ने एक स्पाइ का रोल निभाया था और काफी स्टंट्स भी किये। नाम शबाना नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

    बदला

    स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट की इस रीमेक का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। फिल्म में तापसी पन्नू ने एक शातिर बिजनेसवुमन का रोल निभाया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अमृता सिंह, मानव कौल ने सहयोगी भूमिकाएं निभायी थीं। बदला नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

    रश्मि रॉकेट

    यह स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसे आकर्ष खुराना ने निर्देशित किया था। फिल्म की कहानी खिलाड़ियों की जांच संबंधी नियमों के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर आधारित थी। फिल्म में अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु पेन्युली ने तापसी के साथ प्रमुख किरदार निभाये थे। यह फिल्म जी5 पर रिलीज हुई थी।

    शाबाश मिथु

    श्रीजित मुखर्जी निर्देशित फिल्म क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है। इस फिल्म में तापसी ने मिताली का किरदार निभाया। फिल्म के लिए उन्होंने रियल लाइफ में क्रिकेट खेलने ट्रेनिंग ली थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

    थप्पड़

    पिंक की तरह थप्पड़ भी एक सामाजिक मुद्दे को उठाने वाली फिल्म है, जिसमें घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्त संदेश दिया गया था। अनुभव सिन्हा की फिल्म में पावेल गुलाटी तापसी के साथ लीड रोल में थे। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

    हसीन दिलरुबा

    विनिल मैथ्यू निर्देशित हसीन दिलरुबा एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने फिल्म में सहयोगी किरदार निभाये थे। इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा हो चुकी है। यह फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

    मिशन मंगल

    अक्षय कुमार की इस फिल्म की कहानी जीएसएलवी मिशन पर आधारित थी। तापसी ने फिल्म में नेविगेशन एक्सपर्स का किरदार निभाया था। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।