Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 23rd November: इतने बजे आएगा एनिमल का ट्रेलर, ओटीटी पर रिलीज को तैयार 'द वैक्सीन वॉर'

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 12:16 PM (IST)

    Entertainment Top News 23rd November रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। उनकी फिल्म एनिमल की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। इस मूवी का ट्रेलर जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। इसके अलावा जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। यहां पर पढ़ें मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें।

    Hero Image
    23 नवंबर की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' को लेकर वो घड़ी आखिरकार आ ही गयी है, जिसका दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर मूवी एनिमल का ट्रेलर अब से बस कुछ ही देर में दर्शकों के सामने होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की मूवी 'द वैक्सीन वॉर' थिएटर के बाद अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास हुआ, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    बस कुछ ही देर में रिलीज होगा 'एनिमल' का ट्रेलर

    रणबीर कपूर एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म 'एनिमल' को लेकर फैंस के बीच लगातार एक्साइटमेंट बनी हुई है। टीजर के बाद अब एक्टर के चाहने वाले 'एनिमल' के ट्रेलर को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कितने बजे आएगा रणबीर-रश्मिका की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर, यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    'द वैक्सीन वॉर' इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    वेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बीते महीने फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग की अपडेट आई है। द वैक्सीन वॉर कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की कहानी है। फिल्म में आईसीएमआर और एनआईवी के साइंटिस्ट और डॉक्टर्स का वैक्सीन बनाने के लिए संघर्ष दिखाया गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    नागा चैतन्य की दूथा का ट्रेलर हुआ रिलीज

    साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाने के बाद अब डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह सुपरनैचुरल सीरीज 'दूथा' से डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में 'दूथा' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। मिस्ट्री से भरपूर इस ट्रेलर को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप भी अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    करिश्मा तन्ना के पति हुए धोखाधड़ी का शिकार

    देशभर में धोखाधड़ी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। 10 से में 8 लोग हर रोज किसी ने किसी धोखाधड़ी के मामले का शिकार होता है। अब ऐसा ही कुछ जाने-माने एक फेमस कपल और एक एक्टर के साथ हुआ है। एक्टर समीर कोचर और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के पति वरुण बंगेरा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में समीर और वरुण को कई करोड़ का नुकसान हुआ है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    शाह रुख खान के हाथ ऐसे लगी 'डंकी'

    शाह रुख खान साल 2023 की अपनी तीसरी और आखिरी फिल्म डंकी लेकर आने पूरी तैयारी कर चुके हैं। पठान और जवान के बाद अब किंग खान की तीसरी फिल्म डंकी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जब #ASKSRK सेशन के दौरान शाह रुख खान से ये पूछा कि उन्हें डंकी कैसे मिली, तो किंग खान ने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    comedy show banner
    comedy show banner