Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 23rd January: आर्या 3 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी एनिमल

    Entertainment Top News 23rd January मनोरंजन की दुनिया में सुबह से कोई न कोई हलचल मची रहती है। अब हाल ही में सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आर्या-3 का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है। इसके अलावा रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की एनिमल का ओटीटी पर रास्ता अब साफ हो गया है। यहां पर पढ़ें इवनिंग की टॉप 5 न्यूज-

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 23 Jan 2024 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    23 जनवरी की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 23rd January: बॉलीवुड के गलियारों में सुबह से कोई हलचल न मचे ऐसा भले कैसे हो सकता है, 23 जनवरी 2024 का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा। सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आर्या-3' के पार्ट 2 का ट्रेलर फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेलर में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भरपूर एक्शन करती हुई और अपने दुश्मनों पर अंतिम वार करती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा 'एनिमल' के ओटीटी पर रिलीज का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है।

    मेकर्स ने अपने विवाद सुलझा लिए हैं, जिसके बाद अब ये मूवी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    आर्या 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज

    सुष्मिता सेन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचा रही हैं। आर्या के साथ उन्होंने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरीज के दो सीजंस आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब उनकी वेब सीरीज 'आर्या-3' का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गयी हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    विवादों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'एनिमल'

    रणबीर कपूर-बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी को सिर्फ दर्शकों का प्यार ही नहीं मिला, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराया। हालांकि, अब फैंस एक राहत भरी सांस ले सकते हैं, क्योंकि 'एनिमल' की रिलीज डेट से पहले ही मामला दोनों पार्टीज के बीच मामला सुलझ गया है और फिल्म को रिलीज डेट भी मिल गयी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    जैकी श्रॉफ नंगे पैर पहुंचे अयोध्या

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कई बड़े फिल्मी सितारों ने हिस्सा लिया। बॉलीवुड से शामिल होने वाले स्टार्स की लिस्ट में जैकी श्रॉफ का नाम भी शामिल है। एक्टर प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले भी मंदिर परिसर में साफ- सफाई करते हुए नजर आए थे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक्टर नंगे पैर अयोध्या पहुंचे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    कब और कहां देख सकते हैं ऑस्कर अवॉर्ड

    दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का एलान होने में अब बस कुछ घंटों की ही देर है। 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 5.30 बजे की जाएगी। भारतीय समयानुसार, नॉमिनेशन का ऐलान 23 जनवरी को ही शाम 7 बजे से होगा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    हनु मैन ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

    बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' की गाड़ी फुल स्पीड में दौड़ रही है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन अब 200 करोड़ क्लब में पहुंच चुका है। मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमैन' पहले दिन से ध्यान खींच रही है। रिलीज के दिन दर्शकों ने 'हनुमैन' को 600 करोड़ में बनी आदिपुरुष से बेहतर बताया गया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...