Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 23 Nov: रणबीर कपूर की Animal का ट्रेलर हुआ रिलीज, Fukrey 3 OTT पर रिलीज होने को तैयार

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 06:03 PM (IST)

    Entertainment Top News 23 November 2023 साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाने के बाद अब डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वो सुपरनैचुरल सीरीज दूथा के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। अब आज यानी गुरुवार को दूथा का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट से जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 23 November: गुरुवार को एनिमल का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एनिमल साल 2023 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। तगड़ी स्टार कास्ट और डायरेक्टर की वजह से फिल्म पहले ही चर्चा में बनी हुई है। अब एनिमल का ट्रेलर धूम मचा रहा है। वहीं, फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल का ट्रेलर हुआ रिलीज

    संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। पिछले कई दिनों से दर्शक फिल्म के ट्रेलर की राह देख रहे थे। इस बेसब्री और इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार गुरुवार को एनिमल का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एनिमल साल 2023 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। तगड़ी स्टार कास्ट और डायरेक्टर की वजह से फिल्म पहले ही चर्चा में बनी हुई है। अब एनिमल का ट्रेलर धूम मचा रहा है। ट्रेलर में रणबीर कपूर दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। एनिमल का हर एक सीन हैरान करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'फुकरे 3'

    कॉमेडी फ्रैंचाइजी फिल्मों में से एक 'फुकरे' की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा स्टारर यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों के क्लैश के बावजूद फिल्म ऑडियंस को एंटरटेन करने में सक्सेसफुल रही। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार 'द वैक्सीन वॉर'

    विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बीते महीने फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग की अपडेट आई है। द वैक्सीन वॉर कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की कहानी है। फिल्म में आईसीएमआर (ICMR) और एनआईवी (NIV) के साइंटिस्ट और डॉक्टर्स का वैक्सीन बनाने के लिए संघर्ष दिखाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    नागा चैतन्य की डेब्यू सीरीज 'दूथा' का ट्रेलर रिलीज

    साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाने के बाद अब डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह सुपरनैचुरल सीरीज 'दूथा' से डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्ममेकर विक्रम के कुमार के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में उनके साथ मुख्य भूमिका में प्राची देसाई और प्रियंका भवानी शंकर नजर आएंगे। अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज से कुछ दिनों पहले ही नागा चैतन्य का पहला लुक सामने आया था। अब हाल ही में 'दूथा' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं रणदीप हुड्डा

    बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के बाद एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक्टर पिछले 4 साल से गर्लफ्रेंड लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं और अब ये कपल अपने रिश्ते को सात फेरों में बदलने जा रहा है। इस बीच अब इस कपल की शादी की तारीख और वेन्यू का खुलासा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर...