Entertainment Top News 22nd September: परिणीति-राघव शादी के लिए पहुंचे उदयपुर, फुकरे 3 का नया गाना रिलीज
Entertainment Top News 22nd September एंटरटेनमेंट की दुनिया में कोई न कोई हलचल मची ही रहती है। परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसके लिए वह उदयपुर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म फुकरे-3 का नया गाना मेकर्स ने रिलीज किया। टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 22nd September: बॉलीवुड में एक और शानदार शादी होने वाली है। परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता (AAP)राघव चड्ढा 24 तारीख को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में धूमधाम से शादी के बंधन में बंधेंगे।
ये कपल सुबह ही उदयपुर के लिए रवाना हो गया था। इसके अलावा पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फुकरे 3 का तीसरा गाना 'मशहूर' रिलीज हो चुका है। इसके अलावा सुबह से मनोरंजन जगत में और क्या कुछ हलचल रही, यहां पर पढ़ें आज की टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज।
शादी के लिए उदयपुर पहुंचे राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। 20 सितंबर से दिल्ली में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री वेडिंग फंक्शन को धूमधाम से पूरा किया गया है। ऐसे में अब ये कपल अपनी शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर के लिए उड़ान भर चुका है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
फुकरे 3 का नया गाना 'मशहूर' हुआ रिलीज
फुकरे 3 की दर्शकों के एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए फिल्म का नया गाना 'मशहूर' रिलीज कर दिया है। इस गाने में हनी और चूचा गैंग मशहूर होने के लिए भोली पंजाबन से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार फिल्म की कहानी इलेक्शन पर बेस्ड होने वाली है यानी अब लड़ाई नेता बनने पावर पाने की होगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....
जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन की इतनी कमाई
डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' हर दिन कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ रही है तो कई अनोखे कीर्तिमान रच रही हैं। इस बीच 'जवान' के 15वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आंकड़े सामने आ गए हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि शाह रुख की मूवी अब भी अच्छी कमाई कर रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....
पल्लवी जोशी 'द वैक्सीन वॉर' में दिखाएंगी NIV हेड की कहानी
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' कुछ दिनों बाद रिलीज होने वाली है। फिल्म महामारी के दौरान वैक्सीन के लिए जंग की कहानी दिखाएगी। 'द वैक्सीन वॉर' में सभी किरदार एक रियल लाइफ कोविड वॉरियर की कहानी बया करेंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
'गदर 2' की बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूत है पकड़
सनी देओल और अमीषा पटेल को बॉक्स ऑफिस से शाह रुख खान की जवान भी टस से मस नहीं कर पा रही है। वर्ल्डवाइड 'गदर 2' का सफर भले ही अब थम चुका हो, लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार को 42वें दिन भी 'गदर 2' शाह रुख खान की फिल्म के लिए बड़ी मुसीबत बन गयी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।