Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 21 March: हिंदुत्व बयान पर एक्टर चेतन कुमार गिरफ्तार, 'किसी का भाई...' का नया गाना जारी

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 06:18 PM (IST)

    Entertainment Top News 21 March सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। वहीं कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार अपने विवादित ट्वीट के कारण गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

    Hero Image
    Entertainment Top News 21 March, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 21 March: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर और गाने पहले ही चर्चा में बने हुए है। अब सलमान खान ने मंगलवार को फिल्म का नया सॉन्ग रिलीज कर दिया। इसके अलावा 21 मार्च को कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार को उनके हिंदुत्व वाले बयान के कारण बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार गिरफ्तार

    कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार हिंदुत्व को लेकर किए गए ट्वीट के कारण बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। चेतन कुमार ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि 'हिंदुत्व को झूठ पर बनाया गया है।' एक्टर का ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब मंगलवार को चेतन कुमार को बेंगलुरु में शेषाद्रीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    किसी का भाई किसी की जान का नया गाना रिलीज

    सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पठान के साथ फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया। अब फिल्म का नया गाना 'फॉलिंग इन लव' रिलीज कर दिया गया है। गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े की लव स्टोरी को दिखाया गया है। फॉलिंग इन लव में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। गाने में भाईजान अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जो सॉन्ग में सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    राम चरण के परिवार से आई परेशान करने वाली खबर

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण अपनी फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को लेकर दुनिया भर में छाए हुए हैं।  यूएस के लॉस एंजेलिस में ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, जिसमे इस गाने को ऑस्कर से नवाजा गया। वहीं देशभर में हर कोई इस जीत का जश्न मना रहा है। इसी बीच एक्टर के कजिन बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) सुर्खियों में है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एमसी स्टैन को करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट ने दी चेतावनी

    बिग बॉस सीजन 16 के विनर और रैपर एमसी स्टैन इन दिनों पूरे देशभर में अपना लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। अपने शहर पुणे, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के बाद रैपर 17 मार्च को इंदौर में अपना कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे, लेकिन उनके कॉन्सर्ट को करणी सेना ने पहुंचकर हंगामा कर दिया। करणी सेना ने एमसी स्टैन के रैप में अभद्र भाषा का उपयोग होने पर निराशा व्यक्त की थी। अब करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट भगवत सिंह बलोट ने रैपर को चेतावनी दे डाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    45 साल की हुईं रानी मुखर्जी

    बॉलीवुड डीवा रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस 21 मार्च को अपना 45वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं। रानी मुखर्जी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में की थी, लेकिन पहचान उन्हें 1998 में मिली। सबसे पहले एक्ट्रेस को उनके पिता राम मुखर्जी ने बंगाली फिल्म बियेर फूल में डायरेक्ट किया था। इसके बाद रानी ने राजा की आएगी बरात के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...