Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 20 June: आदिपुरुष के बैन के लिए PM को लिखा खत, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर जारी

    Entertainment Top News 20 June ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखाकर आदिपुरुष के बान की डिमांड की है। वहीं किसिंग सीन को लेकर हुए विवाद के बाद अब नवाजुद्दीन ने रिएक्ट किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 20 Jun 2023 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 20 June 2023: Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 20 June: काठमांडू में आदिपुरुष को बैन कर दिया गया है। महाराष्ट्र के पालघर में चलती स्क्रीनिंग रोकने की खबर आ चुकी है। अब सिनेमा वर्कर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैन के लिए खत लिखा है। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने टीकू वेड्स शेरू के किसिंग सीन पर बवाल के बाद बचाव किया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा वर्कर्स ने पीएम मोदी को लिखा खत

    प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में अलग-अलग जगहों पर फिल्म का विरोध करने की खबरें आ रही हैं, वहीं काठमांडू में आदिपुरुष को बैन कर दिया गया है। महाराष्ट्र के पालघर में चलती स्क्रीनिंग रोकने की खबर आ चुकी है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस माइथोलॉजिकल फिल्म का विरोध करने वालों में अब फिल्मी संगठन भी शामिल हो गये हैं। 'ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन' (All India Cine Workers Association) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर 'आदिपुरुष' को बैन करने की मांग की है, साथ ही उसकी ओटीटी रिलीज रोकने की मांग भी रखी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष पर भड़के मुकेश खन्ना

    आदिपुरुष को लेकर लोग लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने फिल्म को रामायण का सबसे बड़ा और भयानक तमाशा बताया। इसके साथ ही उन्होंने ओम राउत और मनोज मुंतशिर को भी फटकार लगाई। मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि किसी ने कहा कि आदिपुरुष अच्छी कॉमेडी फिल्म है तो उन्हें लगा कि रामायण पर बनी फिल्म कैसे कॉमेडी फिल्म हो सकती है। इसके बाद उन्होंने खुद फिल्म को लेकर रिसर्च शुरू की। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अवनीत कौर के साथ किसिंग सीन का नवाजुद्दीन ने किया बचाव

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टिकू वेड्स शेरू जल्दी ही ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर रिलीज में नवाज, अवनीत कौर के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मगर ट्रेलर के एक सीन ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। ट्रेलर में नवाज और अवनीत का किसिंग सीन है, जिसकी वजह से एक्टर को काफी ट्रोल किया गया है। 'अफवाह' एक्टर ने अब ट्रोल्स को जवाब देते हुए यंग जनरेशन को बेकार बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    विवाद के चलते विदेशों में घटी 'आदिपुरुष' की कमाई

    जब 'तान्हाजी' के डायरेक्टर ओम राउत ने रामायण पर बेस्ड मूवी 'आदिपुरुष' (Adipurush) की घोषणा की थी, तभी से फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। लोगों को इससे काफी उम्मीद थी। हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में छा गई, जिसका असर अब कमाई पर भी पड़ रहा है। तीन दिनों तक मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन सोमवार को कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। जानिए दुनियाभर में चौथे दिन फिल्म ने कितना बिजनेस किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर रिलीज

    आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है। गली ब्वॉय में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था और अब एक बार फिर से ये दोनों स्क्रीन पर प्यार की बरसात करने वाले हैं। करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दोनों प्यार के नए एरा को दर्शाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से सालों बाद करण जौहर निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...