Entertainment Top News 19th April: सतीश कौशिक की ख्वाहिश पूरी करेंगे सलमान, KKK 13 का पहला कंटेस्टेंट कन्फर्म
Entertainment Top News 19th April सतीश कौशिक के निधन के बाद सलमान खान अब उनकी अधूरी ख्वाहिश को पूरा करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 में पहले कंटेस्टेंट ने अपनी मौजूदगी कन्फर्म करवाई है। यहां पर पढ़ें टॉप 5 खबरें।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 19th April: सतीश कौशिक का जाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। उनके निधन के बाद अनुपम खेर ने कुछ दिनों पहले उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक प्रोग्राम का आयोजन करके उन्हें याद किया, तो वहीं अब सलमान खान ने भी एक्टर के निधन के बाद ये बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' के आते ही 'भोला' का बॉक्स ऑफिस पर सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। इसी के साथ खतरों के खिलाड़ी के पहले कंटेस्टेंट का नाम कन्फर्म हो गया है। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा है, चलिए फटाफट से जानते हैं।
सतीश कौशिक की ख्वाहिश पूरी करेंगे सलमान खान
सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सतीश कौशिक ने ही डायरेक्ट किया था। सलमान खान और सतीश कौशिक के बीच फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा भी हुई थी। अब सतीश कौशिक के निधन के बाद सलमान खान ने बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
खतरों के खिलाड़ी 13 का पहला कंटेस्टेंट कन्फर्म
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 13 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो में पार्टिसिपेशन के तौर पर अब तक कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में इस कंटेस्टेंट ने कन्फर्म किया कि वह इस शो में भाग ले रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल
बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। अजय देवगन की भोला घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है, लेकिन सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' उनके और 100 करोड़ के बीच बड़ा रोड़ा बन सकती है। यहां पर पढ़ें पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट....
चंद्रबोस को दिए सिर्फ 1 सेकंड
गुनीत मोंगा को ऑस्कर के मंच पर बोलने का मौका नहीं मिला और अब नाटू-नाटू गाने के लेखक चंद्रबोस को लेकर भी कुछ ऐसी ही जानकारी सामने आई है, लेकिन उन्होंने अकादमी से कोई शिकायत न होने की बात कही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
प्रियंका चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब
एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को तमिल फिल्म बता दिया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है और अपनी निराशा व्यक्त की है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।