Entertainment Top News 18th December: एडवांस बुकिंग में 'सालार' की ताबड़तोड़ कमाई, अस्पताल में भर्ती हुईं तनुजा
Entertainment Top News 18th December प्रभास की फिल्म सालार रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। इसके अलावा काजोल की मां और वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मनोरंजन की दुनिया में और क्या कुछ हलचल हुई यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 18th December: सालार की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है। 22 दिसंबर को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी की मूवी 'डंकी' के साथ टक्कर लेगी। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार' की विदेशों के साथ-साथ इंडिया में भी एडवांस बुकिंग कमाई काफी सॉलिड चल रही है।
इसके अलावा काजोल की मां और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री तनुजा को बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के जुहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 साल की तनुजा को डॉक्टर्स की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।
सालार ने एडवांस बुकिंग में की काफी अच्छी कमाई
केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार सीजफायर पार्ट 1 खबरों में बनी हुई है। लंबे इंतजार के बाद फिल्म बस चंद दिनों में थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जहां सालार फुल स्पीड में बिजनेस करती हुई दिख रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं काजोल की मां तनुजा
फिल्म इंडस्ट्री से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस और काजोल की मां तनुजा की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें उम्र संबंधी समस्याओं के कारण रविवार शाम एक अस्पताल में एडमिट कराया गया। इस वेटेरन एक्ट्रेस को लेकर यह खबर सामने आई है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड पर भड़के फैंस
बिग बॉस सीजन 17 में हाल ही में मुनव्वर फारुकी दो गर्लफ्रेंड्स के विवाद में फंसते हुए नजर आए। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा को तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्टैंड अप कॉमेडियन को बदनाम करने के लिए खरी-खोटी सुनाई ही, लेकिन इसी के साथ नाजिला सिताशी की भी इस हरकत के कारण लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं बख्शा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
डंकी ने एडवांस बुकिंग में किया इतना कलेक्शन
शाह रुख खान इस साल फिल्म 'डंकी' के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं। 'पठान' और 'जवान' के बाद फैंस उन्हें 'डंकी' में कॉमेडी रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसकी एक बानगी एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रही है, जिसमें फिल्म की टिकट्स धड़ल्ले से बिक रही हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
आराध्या-अबराम का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या अबराम को गले लगाती नजर आ रही हैं। आराध्या बच्चन और अबराम खान की ये क्यूट वीडियो फैंस का दिल जीत रही है। यूजर्स इसे AWWW मोमेंट बता रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।