Entertainment Top News 16th January: मैं अटल हूं का दूसरा ट्रेलर रिलीज, 'महारानी' बन फिर सत्ता संभालेंगी हुमा
Entertainment Top News 16th January मनोरंजन की दुनिया में सुबह से कोई न कोई हलचल मची रहती है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मैं अटल हूं का सेकंड ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके अलावा हुमा कुरैशी महारानी के दो सफल सीजन के बाद अपनी सीरीज का तीसरा सीजन लेकर जल्द लौट रही हैं उनकी सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 16th January: पंकज त्रिपाठी ने अपने शानदार करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदार अदा किये हैं। अब वह जल्द ही फिल्मी पर्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पावरफुल भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म के पहले ट्रेलर के बाद मेकर्स ने हाल ही में मूवी का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें फिल्म से जुड़े हर एक्टर के किरदार पर से पर्दा उठाया गया है। इसके अलावा हुमा कुरैशी एक बार फिर से 'महारानी' बनकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रही हैं।
उनकी वेब सीरीज 'महारानी' के सीजन 3 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-
मैं अटल हूं का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को करीब से दिखाने के लिए रवि जाधव फिल्म 'मैं अटल हूं' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विनोद भानुशाली और संदीप सिंह निर्मित फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का हाल ही में दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
महारानी 3 का टीजर हुआ रिलीज
वेब सीरीज 'महारानी' के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वालीं हुमा कुरैशी जल्द ही इस सीरीज के तीसरे सीजन में दमखम दिखाती हुईं नजर आएंगी। इस बीच हुमा की 'महारानी 3' का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल हाई होने वाली है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
'अयोध्या' में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे अनुष्का-विराट
देशभर में इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा हो रही है। ऐसे में 22 जनवरी देश के लिए बहुत बड़ा दिन होगा। इस मौके पर देश की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। अब मंगलवार को लिस्ट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का भी नाम शामिल हो गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
हनु मैन ने वर्ल्डवाइड कमाए 100 करोड़
हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'हनु मैन' फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस मूवी को जिस तरह से ऑडियंस की तरफ से जो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिहाज से तेलुगु सिनेमा के लिए 'हनु मैन' अगली हिट साबित होती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि 'हनु मैन' ने अब तक ग्लोबली कितनी कमाई कर ली है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
इंडिया में 100 करोड़ में शामिल होने को तैयार 'गुंटूर कारम'
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम को सिनेमाघरों में रिलीज हुए बस अभी चार दिन ही हुए हैं लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इसके साथ 12 जनवरी को रिलीज हुई अन्य फिल्मों की हालत खस्ता कर दी है। चार दिनों में ही गुंटूर कारम 100 करोड़ कमाने के बेहद ही नजदीक पहुंच गयी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।