Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 14 March: 'गैसलाइट' का ट्रेलर हुआ रिलीज, कृष्णा मुखर्जी की शादी में वचन सुन छूटी हंसी

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 06:12 PM (IST)

    Entertainment Top News 14 March लंबे समय के बाद सारा अली खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर जारी कर दिया गया। उधर मां बनने के बाद आलिया भट्ट अपना पहला और वैसे 30वां जन्मदिन मनाएंगी।

    Hero Image
    File Photo of Gaslight Actors (Left), Alia Bhatt (Middle) and Krishna Mukherjee (Right)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 14 March: मंगलवार को एंटरटेनमेंट जगत की दुनिया में बहुत कुछ खास रहा। एक ओर सारा अली खान की फिल्म 'गैसलाइट' का ट्रेलर रिलीज किया गया, तो दूसरी ओर सुनील शेट्टी की नई वेब सीरीज की झलक दिखाई गई। मनोरंजन का डोज बस यहीं तक खत्म नहीं होता। इसके अलावा और भी बहुत कुछ खास है, जो हम आपको बता रहें हैं एंटरटेनमेंट की टॉप न्यूज में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैसलाइट का ट्रेलर हुआ रिलीज

    सारा अली खान, विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह की सस्सेंस से भरपूर थ्रिलर फिल्म गैसलाइट का मंगलवार को ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म में सारा अली खान फिजिकली चैलेंज्ड के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    एसीसपी के रोल में नजर आए सुनील शेट्टी

    फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर लोगों का मनोरंजन करने वाले सुनील शेट्टी ओटीटी की दुनिया में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। धारावी के बाद उनका एक और वेब शो आने वाला है, जिसका नाम 'हंटर' है। इस वेब शो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    आलिया भट्ट मनाएंगी 30वां जन्मदिन

    अभिनेत्री आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगी। एक्ट्रेस एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ बिजनेस वुमन भी हैं। उनकी खुद की क्लोदिंग लाइन है। लेकिन उनका सोर्स ऑफ इनकम बस यहीं तक सीमित नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    फुटपाथ पर सोने लगे थे महेश भट्ट

    अरबाज खान के चैट शो 'द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान' काफी सुर्खियों में है। इस शो में अब तक कई सेलिब्रिटी आ चुके हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी के तमाम किस्से भी शेयर किए। इस कड़ी में नया नाम है महेश भट्ट का, जिन्होंने खुलासा किया कि कभी फुटपाथ पर उन्होंने अपनी रातें गुजारी थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर

    कृष्णा मुखर्जी की शादी में हुई कॉमेडी

    टेलीविजन इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी आखिरकार मिस से मिसेज बन ही गईं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। इसी के साथ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पंडित जी के जोक पर खूब ठहाके मार रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: Oscar 2023: ऑस्कर होस्ट ने RRR को लेकर कह दी ऐसी बात कि सोशल मीडिया यूजर्स हुए नाराज, कहा- शर्म आनी चाहिए

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan Birthday: जब आमिर खान की हुई थी 13 साल की दीपिका से मुलाकात, बन गई थी ऐसी स्थिति, दिलचस्प है किस्सा