Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 13 March: RRR को बॉलीवुड फिल्म कहने पर विवाद, जावेद अख्तर का उर्दू पर बड़ा बयान

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 12:31 PM (IST)

    मंगलवार की सुबह एंटरटेनमेंट की कुछ खास खबरों के साथ हुई। एक ओर जावेद अख्तर का उर्दू और पाकिस्तान पर दिया गया बयान चर्चा का विषय रहा वहीं दूसरी ओर ऑस्कर के होस्ट को आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म बताना भारी पड़ गया। चलिए जानते हैं एंटरटेनमेंट की टॉप 5 खबरें...

    Hero Image
    Entertainment Top News 13 March: Controversy over calling RRR a Bollywood film, Javed Akhtar's big statement on Urdu, via instagtam

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 13 March: बॉलीवुड में रोज कुछ नई खबरें देखने को मिलती हैं। मंगलवार की सुबह भी कुछ ऐसी ही रही। जहां एक ओर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को फिर खरी खोटी सुना दी, वहीं पंकज कपूर का फिल्म भीड़ को एंटी इंडियन बताने पर गुस्सा फूट गया। एआर रहमान का आरआरआर को खास तरीके से विश करना भी चर्चाओं में रहा। चलिए मंगलवार सुबह से चल रही कुछ खास खबरों पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी, उर्दू को बताया हिन्दुस्तानी भाषा

    जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। जावेद अख्तर ने उनकी पत्नी शबाना आजमी के साथ मिलकर हाल ही में उर्दू एल्बम 'शायराना सरताज' लॉन्च किया। जहां उन्होंने उर्दू भाषा के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने कहा- उर्दू हिंदुस्तान की भाषा है। एक ओर उर्दू को हिंदुस्तान की भाषा बताया साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बंटवारे से ही निकला है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आरआरआर को लेकर ऑस्कर होस्ट की इस बात पर यूजर्स को आया गुस्सा

    इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने इतिहास रच दिया। इसके गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजिनल कैटेगरी में पुरस्कार मिला। ये पहली बार है जब इंडियन सिनेमा से किसी फिल्म को इस श्रेणी में ऑस्कर मिला हो। आरआरआर फिल्म को ऑस्कर दिए जाने से पूरे भारत में खुशी का माहौल देखने को मिला। सेलेब्रिटी से लेकर फैंस तक ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी। फिल्म ने अवॉर्ड तो अपने नाम कर लिया, लेकिन होस्ट जिमी किमेल के एक शब्द ने इस खुशी का माहौल बिगाड़ दिया। दरअसल, ऑस्कर को होस्ट करने वाले जिमी किमेल ने समारोह के दौरान 'आरआरआर' को बॉलीवुड की फिल्म कह दिया। जबकि, एसएस राजामौली ने खुद एक बार कहा था कि यह तेलुगू फिल्म है। साउथ सिनेमा से निकल कर आई इस फिल्म को बॉलीवुड का बताने पर लोगों में नाराजगी देखने को मिली। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    तू झूठी मैं मक्कार ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन

    रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की साथ में आई पहली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' अच्छा कलेक्शन करती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन बीत चुके हैं और इतने कम दिनों में लव रंजन द्वारा निर्देशित यह मूवी थिएटर में ठीक-ठाक संख्या में दर्शकों को लाने में कामयाब रही है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने छठे दिन 6.05 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं भारत में फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब तक फिल्म ने 76.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एआर रहमान ने आरआरआर को खास अंदाज में दी बधाई

    एआर रहमान ने आरआरआर की शानदार जीत के बाद एसएस राजामौली की टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। एआर रहमान ने ट्वीट कर, एमएम कीरावानी और गीतकार चंद्र बोस को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई हो एमएम कीरावानी और बोस गीतकार.... जैसा कि भविष्यवाणी की गई थी और आप इसके लिए अच्छी तरह से योग्य हैं... और #RRR टीम दोनों के लिए जय हो !! #RRRatOSCARS'। इस ट्वीट पर लगातार फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    भीड़ को एंटी इंडिया फिल्म कहने पर भड़के पंकज कपूर

    सीनियर एक्टर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म की एक ओर लोग सराहना कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म का टीजर देखकर कुछ लोग इस फिल्म को एंटी इंडिया फिल्म करार दे रहे हैं। जिसपर अब सीनियर एक्टर पंकज कपूर खुलकर सामने आए और उन्होंने लोगों से पहले इस फिल्म को देखने की बात कही है। पंकज कपूर ने फिल्म को राजनीतिक बताने वाले लोगों से पहले इस फिल्म को देखने की बात कही। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पंकज कपूर ने कहा, "आपको एहसास होना चाहिए कि हमारे समाज में, जो कि आप हमारी फिल्म में भी देखेंगे, कि बारिश की एक बूंद होने से पहले लोग मानसून की घोषणा कर देते हैं। हम इतने अधीर और स्वच्छंद हैं। धैर्य रखने और ये कहने के बजाय, 'ठीक है, जो हो रहा है उस पर चिंतन करें', हम बंदूक उछाल देते हैं।" यहां पढ़ें पूरी खबर...