Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 13 June: एडवांस बुकिंग में आदिपुरुष की बंपर कमाई, मंडे टेस्ट में गदर ने कमाए इतने करोड़

    Entertainment Top News 13 June गदर 2 से पहले फिल्म के मेकर्स ने साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा को री-रिलीज किया है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी कर रही है। वहीं ओम राउत की माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष का भी बज बना हुआ है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 13 Jun 2023 10:31 AM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 13 June, Twitter Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 13 June: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष चंद दिनों बाद थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन कर रही है। वहीं, री-रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का जादू 22 सालों बाद भी बरकरार है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर की री-रिलीज ने सोमवार को कमाए इतने करोड़

    सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 कुछ महीनों बाद रिलीज होने वाली है। इससे पहले मेकर्स ने प्रमोशन स्ट्रैटेजी अपनाते हुए साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा को री-रिलीज किया है। गदर एक प्रेम कथा ने 22 सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे। फिल्म ने बंपर सफलता देखी थी। अब वहीं, गदर की री-रिलीज भी अच्छी कमाई कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एडवांस बुकिंग में आदिपुरुष की तगड़ी कमाई

    ओम राउत की माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष का बज बना हुआ है। फिल्म को रिलीज होने में अब बस चार दिन रह गए। इसके साथ ही आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग भी चर्चा बटोर रही है। कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान की आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो चुकी है, जो गुरुवार तक चलेगी। फिल्म ओपनिंग डे के लिए शानदार कलेक्शन करती जा रही है। हालांकि, अभी एडवांस बुकिंग को शुरू हुए सिर्फ 2 दिन ही हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    मंडे टेस्ट में घटा जरा हटके जरा बचके का कलेक्शन

    सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज के पहले दिन से कमाई करती जा रही है। बीते दिन फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, अब 11वें दिन जरा हटके जरा बचके के कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    KGF के 'रॉकी भाई' ने इस वजह से ठुकराई 'रामायण'

    'केजीएफ' स्टार यश की दमदार एक्टिंग का आखिर कौन नहीं दीवाना है। फिल्म 'केजीएफ' में उनके धाकड़ किरदार ने करोड़ों के दिल पर जादू कर दिया था। एक तरफ लोग यश की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें, दूसरी ओर खबरें सुर्खियों में थीं कि वह नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की निर्देशित फिल्म 'रामायण' (Ramayan) में नजर आएंगे। कहा जा रहा था कि नितेश तिवारी ने 'केजीएफ' के रॉकी भाई को फिल्म 'रामायण' में 'रावण' का रोल ऑफर किया था। ऐसा माना जा रहा था कि शायद यश इस मेगा बजट फिल्म को हां कर देंगे, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश ने नितेश तिवारी की 'रामायण' को ठुकरा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    नीना गुप्ता ने बेटी के एक्स हसबैंड की शादी पर किया कमेंट

    फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) ने एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर दी है। मसाबा गुप्ता से तलाक लेने के चार साल बाद मधु मंटेना ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड इरा त्रिवेदी से शादी कर ली है। मधु की दूसरी शादी पर मसाबा गुप्ता की मां नीना गुप्ता का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मधु के शादी वाले पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...