Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 12th January: कैसी है फिल्म मैरी क्रिसमस, बिग बॉस से साफ हुआ इस कंटेस्टेंट का पत्ता

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 12:42 PM (IST)

    Entertainment Top News 12th January बॉलीवुड के गलियारों से हर दिन कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस फाइनली दर्शकों के बीच आ चुकी हैं जाने कैसी है ये मूवी। इसके अलावा बिग बॉस 17 से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। यहां पर पढ़ें मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें-

    Hero Image
    12 जनवरी की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 12th January: कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। क्या आप इस फिल्म के साथ अपना वीकेंड मना सकते हैं या नहीं, यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू। इसके अलावा बिग बॉस अपने को टीवी पर ऑन एयर हुए 13 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। अब सलमान खान के शो से एक और कंटेस्टेंट इस वीकेंड के वार में अलविदा कहने वाला है। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, यहां पर पढ़ें 12 जनवरी की टॉप ट्रेंडिंग 5 न्यूज-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी है फिल्म 'मैरी क्रिसमस'?

    श्रीराम राघवन अंधाधुन के बाद मैरी क्रिसमस लेकर आये हैं। फिल्म पिछले साल दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी मगर एनिमल और सैम बहादुर से क्लैश के चलते टाल दी गई। 2024 की यह पहली उल्लेखनीय फिल्म है। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी इसका प्रमुख आकर्षण है लेकिन क्या श्रीराम उम्मीदों पर खरे उतरे, यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू...

    इस हफ्ते बिग बॉस 17 से एलिमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट

    बिग बॉस सीजन 17 अब जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट की जर्नी खत्म हो रही है। इस हफ्ते भी सलमान खान के शो से वीकेंड के वार में एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा। इस हफ्ते कम वोट्स पाकर कौन एविक्ट हो रहा है, इसका फैसला हो चुका है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    कल्कि 2898 AD की आगे बढ़ी रिलीज डेट

    दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी फैंस को पहली बार फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट-के' में दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी को 2024 में फिल्मी परदे पर देखने का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। हालांकि, फैंस को ये जानकर निराशा हो सकती है कि कल्कि 2898 AD की रिलीज डेट आगे बढ़ गयी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    लाल पीली अखियां’ गाना हुआ आउट

    'जर्सी' और 'कबीर सिंह' जैसी कई हिट फिल्में कर चुके अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं। इस बार अभिनेता की जोड़ी एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ दिखाई देने वाली है। दोनों स्टार्स पहली बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में एक साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला गाना सामने आ चुका है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    सालार का गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल

    सालार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो चुके हैं। ये मूवी सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हुई। 'सालार' की तकरार वैसे तो शाह रुख खान की 'डंकी' के साथ है, लेकिन प्रभास और प्रशांत नील की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई में 'एनिमल' सबसे बड़ा रोड़ा बन रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...