Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 12 July: ज्योति मौर्या प्रकरण में गुलाबी गैंग की चेतावनी, मिली- बावर्ची का बनेगा रीमेक

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 05:46 PM (IST)

    Entertainment Top News 12 July 2023 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने स्टार्ट अप्स को लेकर एक नये शो का एलान किया। बुधवार को इसके लिए दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आलिया भट्ट भी मौजूद रही। इसके अलावा हॉलीवुड एक्टर टिमोथी शैलमेट की नई फिल्म वोंका का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    Hero Image
    Entertainment Top News 12 July 2023, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 12 July: बॉलीवुड में रीमेक का चलन बढ़ता जा रहा है। अब बुधवार को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की सुपरहिट फिल्में बावर्ची और मिली समते कुछ अन्य फिल्मों के रीमेक की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा ज्योति मौर्या प्रकरण में अब गुलाबी गैंग की संपत पाल भी कूद पड़ी हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति मौर्या प्रकरण में कूदा गुलाबी गैंग

    एसडीएम ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है, जहां एक ओर दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, दोनों को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के महोबा में गुलाबी गैंग ने इन दोनों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने मांग की है कि मनीष दुबे को पद से बर्खास्त किया जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    मिली और बावर्ची सहित इन क्लासिक फिल्मों का बनेगा रीमेक

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्हें आज के समय में भी याद किया जाता है। इंडियन सिनेमा ने लोगों को राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान और सलमान खान जैसे कई सुपरस्टार्स दिए। गुड्डी हो या फिर शोले, दीवार हो या आनंद कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी कहानियां आज भी लोगों के दिलों को छू जाती हैं। ऐसी ही तीन बड़ी फिल्मों मिली, कोशिश और बावर्ची भी शुमार हैं। जिनके रीमेक की हाल ही में मेकर्स ने घोषणा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    प्राइम वीडियो ने किया नये शो मिशन स्टार्ट अब का एलान

    अमेजन प्राइम वीडियो ने स्टार्ट अप्स को लेकर एक नये शो का एलान किया है, जिसके लिए प्लेटफॉर्म ने भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर (PSA) के दफ्तर के साथ टाई अप किया है। बुधवार को इसके लिए दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं। यह अपनी तरह की पहली सीरीज है, जो देश के ऐसे इनोवेटर्स की कहानी लेकर आएगी, जो जमीनी स्तर से जुड़े हैं, मगर अपनी खोज से उन्होंने समाज को फायदा पहुंचाया। सीरीज में सात एपिसोड हैं, जिनमें इन होनहार उद्यमियों की कहानी दिखायी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    टिमोथी की फिल्म वोंका का ट्रेलर हुआ रिलीज

    हॉलीवुड में छोटी सी उम्र में अपने काम से धाक जमाने वाले टिमोथी शैलमेट (Timothee Chalamet) की नई फिल्म आ रही है। 'वोंका' शीर्षक वाली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 15 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। पॉल किंग द्वारा निर्देशित फिल्म में टिमोथी ने दुनिया के सबसे बड़े आविष्कारक, जादूगर और चॉकलेट मेकर कहलाने वाले विली वोंका (Willy Wonka) का किरदार निभाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का झुमका गिरा रे गाना रिलीज

    आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर फैंस में एक बेसब्री है। इस फिल्म में दोनों की शानदार जोड़ी एक बार फिर से ऑडियंस को एंटरटेन करने आ रही है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को आए दिन लेकर कोई न कोई अपडेट करण जौहर दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज हुआ था। जिसे देखकर फैंस को 90 के दशक की याद आ गई थी। अब मेकर्स ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का दूसरा गाना 'व्हाट झुमका' रिलीज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...