Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 12 Feb: बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आज, 'बाहुबली 2' को टक्कर देने के बेहद करीब 'पठान'

    Entertainment Top News 12 February आज बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले दिखाया जाएगा। पहली बार होगा जब बिग बॉस का फिनाले पांच घंटे तक चलेगा। वहीं फिल्म पठान एक बार फिर साउथ की मूवी से आगे निकलने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 12 Feb 2023 09:56 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Shah Rukh Khan, Bigg Boss Trophy, Kiara Advani and Sidharth Malhotra

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 12 February: बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले की घड़ी बहुत नजदीक है। 134 दिनों तक चले इस शो का सफर आज खत्म हो जाएगा और यह क्लियर होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसने जीती। शाह रुख खान की कमबैक फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनस समेत आज 'किसी का भाई किसी की जान' गाने के रिलीज होने समेत जानें एंटरटेनमेंट जगत की पांच बड़ी खबरें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले

    आज शाम 7 बजे से बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले शुरू होगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम ने टॉप 5 में जगह बनाई है। ग्रैंड फिनाले में स्टार स्टडेड इवेंट होने वाला है, जिसमें कई एक्स कंटेस्टेंट्स और टीवी जगत के नामी सितारे स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

    500 करोड़ के करीब पहुंचा पठान का कलेक्शन

    शाह रुख खान की कमबैक फिल्म पठान का जादू अब भी दर्शकों के बीच कायम है। 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद की जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं और इतने दिनों तक फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ के पार हो गया है। पठान फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में लगी थी और मूवी का कुल कलेक्शन 474.30 करोड़ हो गया है। फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है। बाहुबली 2 ने 510 करोड़ की कमाई की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें

    राणा दग्गुबाती-सुरेश राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    बाहुबली के एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू पर जमीन हथियाने का मामला दर्ज करवाया गया है। ये शिकायत हैदराबाद के बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने दर्ज करवाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

    सिद्धार्थ-कियारा ने खरीदा नया घर

    बी टाउन के न्यू कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के बाद दिल्ली में दोस्तों और रिश्तेदारों को रिसेप्शन पार्टी दी। दिल्ली में रिसेप्शन के बाद यह कपल मुंबई के लिए रवाना हो गया, जहां बॉलीवुड स्टार्स के लिए दूसरी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ नए घर में शिफ्ट होंगे, जो कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थार में मौजूद है। पूरी खबर यहां पढ़ें

    सुर्खियों में राखी सावंत-आदिल खान का मामला

    राखी सावंत अपने पति आदिल खान के बारे में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे करती हैं। हाल ही में उनके पूर्व पति रीतेश ने कहा कि वह राखी के साथ हैं। उन्होंने आदिल पर आरोप लगाया कि फेमस होने और पैसे हड़पने के मकसद से आदिल ने राखी से शादी की।

    राखी हर दिन आदिल की याद में नए-नए पोस्ट साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं कि अगर वह चुप नहीं हुईं तो उनके सारे वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant: राखी सावंत को मिल रही है धमकी, चुप ना हुईं तो वायरल कर दिए जाएंगे उनके प्राइवेट वीडियो

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 18: दर्शकों की पहली पसंद बनी 'पठान', 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतनी दूर