Entertainment Top 5 News: अमिताभ बच्चन समेत स्टार्स ने दी होली की बधाई, चुनाव पर वायरल हुआ कंगना का पुराना ट्वीट
होली के मौके पर हर कोई एक दूसरे को रंग में रंगना चाहता है। देशभर में आज होली मनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग एक-दूजे को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बड़े मियां छोटे मियां एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी अपना वीडियो शेयर कर फैंस को बधाई दी लेकिन थोड़े अलग अंदाज में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों पर भी होली का खुमार चढ़ चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने देशवासियों को होली के त्योहार पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कंगना रनोट लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 2024 में चुनाव लड़ने की खबर के बीच एक्ट्रेस का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी भी हिमाचल प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
अमिताभ से अनुष्का तक, सितारों ने दी होली की शुभकामनाएं
पूरे देश में आज यानी 25 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर में लोग इस त्योहार को उल्लास और उत्साह के साथ मना रहे हैं। आमजन से लेकर फिल्मी सितारों पर भी रंग के इस त्योहार का खुमार चढ़ चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने देशवासियों को होली के त्योहार पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। आइए देखते हैं किसने किस अंदाज में दी शुभकामनाएं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
रविवार को स्वाहा हुआ 'योद्धा' का बिजनेस
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का सफर खत्म होने की कगार पर आ गया है। नाम के अनुसार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज के महज 11 दिनों में ही बिजनेस करने में 'योद्धा' के पसीने छूट गए है। 'योद्धा' पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। यहां तक कि पोस्टर रिलीज के लिए भी जमीन नहीं, आसमान को चुना गया, लेकिन लागत निकाल पाने के मामले में 'योद्धा' घुटने टेक चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
लोकसभा का टिकट मिलने के बाद वायरल हुआ कंगना का पुराना ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रख दिया है। लंबे वक्त से उनके चुनाव लड़ने की खबरे सामने आ रही थी, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से चुप्पी साधे रखी थी। हालांकि, अब इस बात कंगना ने खुद 2024 में चुनाव लड़ने की खबर पर मुहर लगा दी है। इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी भी हिमाचल प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
टाइगर श्रॉफ संग अक्षय कुमार ने मनाई होली
होली (Holi) रंगों के साथ-साथ मौज और मस्ती का भी त्योहार है। इस मौके पर हर कोई एक दूसरे को रंग में रंगना चाहता है, लेकिन कभी-कभी इस चाहत में आपसी लड़ाई भी होती है। ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बीच देखने को मिला। देश भर में आज होली मनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग एक-दूजे को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी अपना वीडियो शेयर कर फैंस को बधाई दी, लेकिन थोड़े अलग अंदाज में। फैंस के इस स्टार्स का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। छोटे मियां बड़े मियां मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों का मेला
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं हर किसी का ध्यान खींचती हैं। अब हाल ही में मनारा चोपड़ा बॉलीवुड की फेमस इफ्तार पार्टी में पहुंचीं, जिसे बाबा सिद्दीकी ने रखी थी। हर साल रमजान के महीने में बाबा सिद्दीकी ग्रैंड इफ्तार पार्टी रखते हैं। जहां टीवी और फिल्म जगत के कई नामी हस्तियां पहुंचती हैं। इस साल भी उनकी पार्टी में सितारे जमीन पर उतर आए। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।