Entertainment Top 5 News 21 Dec: सालार मेकर्स संग विवाद पर PVR ने तोड़ी चुप्पी, जानें लोगों को कितनी पसंद आई Dunki
Entertainment Top 5 News 21 December 2023 शाह रुख खान की पहली दो फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस कमाई के रिकॉर्ड्स कायम किये थे। अब डंकी से भी वैसी ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 21 December: सालार को लेकर हाल ही में एक चौंका देने वाली खबर आई। सालार और सबसे बड़ी नेशनल चेन पीवीआर-आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज के बीच अनबन की जानकारी चर्चा में बनी हुई है। इस पूरे मामले पर अब नेशनल चेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा शाह रुख खान की डंकी को लेकर रिव्यू भी आ गए हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
'सालार' मेकर्स संग विवाद पर PVR ने तोड़ी चुप्पी
सालार और डंकी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते दिन सालार को लेकर एक चौंका देने वाली खबर आई। सालार और सबसे बड़ी नेशनल चेन पीवीआर-आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज के बीच अनबन की जानकारी चर्चा में बनी हुई है। इस पूरे मामले पर अब नेशनल चेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बयान जारी किया है। सालार को लेकर 20 दिसंबर को खबर आई कि फिल्म के मेकर्स ने पीवीआर-आईनॉक्स और मिराज सिनेमाज के किसी भी थिएटर में सालार को रिलीज न करने का फैसला लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
रणबीर कपूर का सिक्का बॉलीवुड में चल पड़ा है। शाह रुख खान के बाद वह इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारे बन चुके हैं। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म से विक्की कौशल की मूवी 'सैम बहादुर' ने टक्कर ली थी। दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन काफी अच्छा हुआ, लेकिन 'एनिमल' ने टाइगर 3 से लेकर गदर 2 तक बड़ी-बड़ी फिल्मों को इंडिया और दुनियाभर में कमाई के मामले में पटखनी दे दी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जानें कैसी है शाह रुख खान की डंकी, पढ़ें रिव्यू
डॉन्की, जिसे आम बोलचाल में डंकी कहा जाता है, उसका अर्थ है- किसी देश में अवैध तरीके से प्रवेश लेना। अवैध तरीके से देश में प्रवेश पाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है, उसे डॉन्की रूट कहा जाता है। दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां डंकी रूट मशहूर हैं। डंकी रूट उन लोगों द्वारा अपनाया जाता है, जिन्हें उस देश का वीजा नहीं मिलता है। भारतीय सिनेमा को मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री इडियट्स, पीके जैसी मनोरंजक, सार्थक और संदेशपरक फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी ने अब इसी विषय पर अपनी फिल्म डंकी बनाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

60 साल के हुए गोविंदा
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा आज 21 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके दोस्त, परिवार वाले और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने खास दोस्त और अभिनेता गोविंदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
पहले दिन इतना कमाएगी डंकी
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 2023 में उनकी ये तीसरी रिलीज फिल्म है। पहली दो फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस कमाई के रिकॉर्ड्स कायम किये थे। अब डंकी से भी वैसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, ये भी उम्मीदों के परवान चढ़ने की बड़ी वजह है। आंकड़े बताते हैं कि एडवांस बुकिंग में 'डंकी' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोला है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।