Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 16 Jan: बॉक्स ऑफिस पर HanuMan ने बनाई पकड़, 75वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा, 5 बड़ी खबरें

    Entertainment Top 5 News 16 January 2024 प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी। सितंबर में अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होना था लेकिन लेखकों के हड़ताल के चलते इसे टाल दिया गया था। वहीं अब 16 जनवरी को अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इसके अलावा हनु-मैन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चर्चा में बना हुआ है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 16 Jan 2024 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top 5 News 05 December 2023, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 16 January 2024:  'हनु-मैन' के मुकाबले में महेश बाबू की गुंटूर करम, कटरीना कैफ- विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस और धनुष की कैप्टन मिलर हैं। 'हनु-मैन' के साथ रिलीज हुई तीनों फिल्में बड़े बजट और स्टार कास्ट वाली हैं। फिर भी 'हनु-मैन' अपना बिजनेस बढ़ाती जा रही है। इसके अलावा प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडे टेस्ट में 'हनु-मैन' ने लगाई छलांग

    तेलुगु फिल्म 'हनु-मैन' बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत करती जा रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि मुकाबले में महेश बाबू की गुंटूर करम, कटरीना कैफ- विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस और धनुष की कैप्टन मिलर हैं। 'हनु-मैन' के साथ रिलीज हुई तीनों फिल्में बड़े बजट और स्टार कास्ट वाली हैं। फिर भी 'हनु-मैन' अपना बिजनेस बढ़ाती जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एमी अवॉर्ड्स ने जारी की विनर्स की लिस्ट

    क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स, गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स के बाद अब बारी टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी 75वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की है। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी। सितंबर में अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होना था, लेकिन लेखकों के हड़ताल के चलते इसे टाल दिया गया था। वहीं, अब 16 जनवरी को अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    टिकट विंडो पर छाए 'कैप्टन मिलर'

    इस मकर संक्रांति साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दस्तक दी। महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम', तेजा सज्जा की 'हनु मैन' से लेकर 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' तक थिएटर्स में दस्तक दी। इसके अलावा साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यानी बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन कई फिल्मों के बीच क्लैश होते देखने को मिला। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    2 साल की हुईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस ने 15 जनवरी को अपना दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने बेटी के जन्मदिन को परिवार के साथ  सेलिब्रेट किया। प्रियंका और निक ने सोमवार को लॉस एंजिलस के एक बीच पर इंटिमेट बर्थडे सेलिब्रेशन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बॉक्स ऑफिस पर गिरी सालार की कमाई

    प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग 25 दिनों का समय बीत चुका है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी शानदार हुई थी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस मूवी ने शुरुआती 20 दिन तो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था, लेकिन अब धीरे-धीरे मूवी की कमाई घटने लगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...