Entertainment Top 5 News 13 Oct: बॉक्स ऑफिस पर मिशन रानीगंज की हालत खराब, फुकरे 3 को नेशनल सिनेमा डे का सहारा
Entertainment Top 5 News 13 October अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की हालत खराब है। जिसे देखकर लग हा है कि एक्टर एक और फ्लॉप देने वाले हैं। मिशन रानीगंज रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनी फिल्म है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब इसे ही रेस्क्यू की जरूरत पड़ रही है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर मिशन रानीगंज पानी तक नहीं मांग पा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 13 October: फुकरे 3 की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ देखकर लगा रहा है कि ये सुपरहिट बनकर मानेगी। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और महज दो हफ्तों में अच्छा बिजनेस कर लिया है। अब फुकरे 3 को नेशनल सिनेमा डे 2023 का भी जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। इसके अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आइकोनिक मां निरूपा रॉय की 13 अक्टूबर को डेथ एनिवर्सरी है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
बॉक्स ऑफिस पर 'मिशन रानीगंज' की हालत खराब
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की हालत खराब है। जिसे देखकर लग हा है कि एक्टर एक और फ्लॉप देने वाले हैं। मिशन रानीगंज रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनी फिल्म है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब इसे ही रेस्क्यू की जरूरत पड़ रही है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर मिशन रानीगंज पानी तक नहीं मांग पा रही है। 6 सितंबर को रिलीज हुई मिशन रानीगंज ने थिएटर्स में 7 दिन पूरे कर लिए है। हालांकि, पहला खत्म होने के साथ ही फिल्म की हालत बेहद खराब हो गई है। मिशन रानीगंज गिरते- पड़ते बस एक करोड़ के करीब बिजनेस कर पा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
.jpeg)
निरूपा रॉय डेथ एनिवर्सरी
निरूपा रॉय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आइकोनिक स्टार रही हैं। फिल्मों में उन्होंने मां का किरदार निभाने के लिए खूब शोहरत पाई। यहां तक कि एक ऐसा दौर भी आया जब लगभग हर बड़ी फिल्म में मां के किरदार में निरूपा रॉय ही होती थीं। निरुपा रॉय ने देव आनंद से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई सुपरस्टार्स की मां का किरदार निभाया। वो शायद एकलौती ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने धर्मेंद्र और सनी देओल दोनों की मां का रोल प्ले किया। निरूपा रॉय ने 1955 में देव आनंद की मां की भूमिका निभाई। हालांकि, उम्र में वो उनसे लगभग 8 साल छोटी थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
करोड़ों में बिजनेस कर रही 'फुकरे 3'
फुकरे 3 की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ देखकर लगा रहा है कि ये सुपरहिट बनकर मानेगी। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और महज दो हफ्तों में अच्छा बिजनेस कर लिया है। अब फुकरे 3 को नेशनल सिनेमा डे 2023 का भी जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। फुकरे 3 ने पहले हफ्ते में तेजी से कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म के बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई। अब फुकरे 3 का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है, जो फिल्म के लिए काफी बेहतर हो सकता है, क्योंकि नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day 2023) के साथ- साथ वीकेंड का भी फायदा मिलने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
.jpeg)
अशोक कुमार बर्थ एनिवर्सरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फेमस एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं जिनका ताल्लुक बॉलीवुड के बड़े परिवारों में हैं, कभी किसी से सामने कोई जिक्र नहीं किया हो। जैसे रणवीर सिंह का सोनम कपूर के परिवार एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का आमिर खान के एक्स वाइफ किरण राव से रिश्ता और कियारा आडवाणी का सदाबहार अभिनेता रहे अशोक कुमार का। जी, हां अब आप सोच रहे होंगे की कियारा और अशोक कुमार (Ashok Kumar) का रिश्ता ये कैसे हो सकता है। तो चलिए आपको हम इसी राज का सच बताते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस से अलविदा लेने को तैयार 'जवान'
जवान की रफ्तार अब थम गई है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म करोड़ से गिरकर लाख में बिजनेस कर रही है। हालांकि, जवान को अभी आखिरी उम्मीद की आस है, जो इस हफ्ते के अंत तक पूरी हो सकती है। शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर जवान रिलीज के 5 हफ्ते पूरी कर चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी रकम भी जुटा ली है। वहीं, अब कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। इस बीच नेशनल सिनेमा डे ने फिल्म को एक और आस दे दी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।