Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 11 Dec: शरमन ने तोड़ी 3 इडियट्स के सीक्वल पर चुप्पी, 'सालार' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 05:41 PM (IST)

    Entertainment Top 5 News 11 December 2023 फैंस प्रभास की सालार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो कुछ ही दिनों में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली ...और पढ़ें

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी बड़ी खबरें (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 11 December 2023: एनिमल के बाद फैंस अब शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार का इंतजार कर रहे हैं, जो कुछ ही दिनों में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। अब बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने 'सालार' पर कैंची चला दी है। इसके अलावा एक इंटरव्यू में शरमन जोशी ने 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि यह फिल्म बनेगी या नहीं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरमन जोशी ने तोड़ी 3 इडियट्स के सीक्वल पर चुप्पी

    साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' तो हर किसी को याद होगी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उस साल यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। काफी समय से '3 इडियट्स' के सीक्वल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह बनेगी या नहीं। अब खुद शरमन जोशी ने इस बारे में खुलासा कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'सालार' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

    दिसंबर का महीना बिग बजट फिल्मों के लिहाज से काफी खास है। 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के बाद अब फैंस की नजर प्रभास की मेगा बजट फिल्म 'सालार' पर है, जो कि कुछ ही दिनों में थिएटर्स में एंट्री लेने वाली है। फिल्म एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है। कुछ सीन्स लोगों की भावनाओं को आहत न करें, इसके लिए सेंसर बोर्ड ने 'सालार' पर कैंची चला दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'द ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित हुए Kabir Bedi

    कबीर बेदी (Kabir Bedi) सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। कबीर इटली में भी काफी मशहूर हैं। उन्होंने कई इटालियन फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, अभिनेता को इटली के सर्वोच्च सम्मानों में से एक 'द ऑर्डर ऑफ मेरिट' (The Order of the Marit) से सम्मानित किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    इस बीमारी से जूझ रहे हैं सनी देओल

    साल 2023 देओल फैमिली के लिए बहुत ही लकी साबित रहा है। इस साल धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तीनों की ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। सनी देओल लंबे समय के बाद 'गदर 2' में नजर आए। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में डिस्लेक्सिया से अपनी लड़ाई के बारे में खुलासा किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    पिछले कुछ महीनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है। गाजा में इजरायल के हमले से हजारों की जान चली गई है और यह सिलसिला अभी तक खत्म होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। पूरी दुनिया जैसे-तैसे इस युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी आवाज उठा रही है। इस बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी रिएक्शन दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...