Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 08 Feb: दो हफ्ते में ही धुआं हुई Fighter, गदर 3 और बॉर्डर 2 पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 10:44 AM (IST)

    Entertainment Top 5 News 08 February 2024 गदर के साथ धमाकेदार कमबैक के बाद से ही फैंस सनी देओल के अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर हो रही है। अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते एक्टर ने अब इन फिल्मों के सिक्वेल का सच बताया है।

    Hero Image
    मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 08 February 2024: बॉक्स ऑफिस पर फाइटर ने दो हफ्ते पूरे कर लिए है, लेकिन बिजनेस बस गिरता चला रहा है। यहां तक 200 करोड़ कमाने में भी फाइटर के पसीने छूट रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सनी देओल ने फिल्म गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर चुप्पी तोड़ी है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हफ्ते में ही धुआं हुआ 'फाइटर' का बिजनेस

    भारी भरकम बजट वाली फाइटर की हालत बुरी चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो हफ्ते पूरे कर लिए है, लेकिन बिजनेस बस गिरता चला रहा है। यहां तक 200 करोड़ कमाने में भी फाइटर के पसीने छूट रहे है, जबकि लागत कहीं ज्यादा है। पठान की सफलता के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, फाइटर लेकर आए। फिल्म को लेकर उन्होंने काफी बड़े- बड़े दावे भी किए थे, लेकिन दर्शकों को ये लुभा नहीं पा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गदर 3 और बॉर्डर 2 पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

    सनी देओल ने साल 2023 में गदर 2 के साथ जबरदस्त वापसी की। फिल्म में उनके तारा सिंह के किरदार को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया, जितना 22 साल पहले गदर की रिलीज के वक्त दिया था। इस धमाकेदार कमबैक के बाद से ही फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा गदर 3 और बॉर्डर 2 को लेकर हो रही है। अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते एक्टर ने अब इन फिल्मों के सिक्वेल का सच बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंंग

    शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। वैलेंटाइन वीक में ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। बीते 6 फरवरी को इस मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी थी। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर मूवी ने रिलीज से एक दिन पहले ही एडवांस बुकिंग कमाई के मामले में करोड़ों का बिजनेस कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद गिरा 'हनुमैन' का बिजनेस

    'हनुमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। इस फिल्म ने आते ही बिजनेस बढ़ाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कम बजट में बनी 'हनुमैन' की चर्चा पूरे देश में होने लगी। रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद फिल्म अब शायद बॉक्स ऑफिस पर अलविदा कहने की तैयार कर रही है, क्योंकि पहली बार फिल्म की कमाई करोड़ से गिरकर लाख में पहुंची है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    इमरान खान के इंटरव्यू ने मचाया तहलका

    आमिर खान के भांजे इमरान खान ने बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म जाने तू या जाने ना सुपरहिट रही थी। इसके साथ ही एक्टर की गाड़ी फिल्म इंडस्ट्री में चल पड़ी, लेकिन कभी लग्जरी लाइफ बिताने वाले इमरान खान की जिंदगी अब बिल्कुल बदल चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...