Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: दिल्ली आए तो अंग्रेजी नहीं आती थी, दिल टूटा तो ऐसे संभले गुरु रंधावा; यहां खोले अपने दिल के राज

    By Deepesh pandey Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    गुरु रंधावा ने बताया कि तब मैं 18 वर्ष का और वह लड़की 22-23 साल की रही होगी। उसने मुझे काफी चीजें सिखाई उसने मेरे कपड़े पहनने की स्टाइल मेरा लुक बात करने की शैली सब कुछ बदल दिया। जब मैं दिल्ली नया-नया आया था तो मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी। मैंने अंग्रेजी फिल्मों के सबटाइटल पढ़कर अंग्रेजी सीखा। फिर मेरा दिल टूटा और मैंने थोड़ी अलग दिशा पकड़ ली।

    Hero Image
    गुरु रंधावा ने खोले अपने दिल के राज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्यार में दिल टूटने के बाद अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग असर होता है। कुछ दिल टूटने के बाद बिखर जाते हैं तो कुछ उससे प्रेरणा लेकर जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। गायन में लाखों प्रशंसक बनाने के बाद अब अभिनय में कदम रखने जा रहे गुरु रंधावा का भी दिल टूटा था। हालांकि, उन्होंने स्वयं को संभाला और उसके बाद स्वयं को अलग मुकाम पर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल टूटा और मैंने थोड़ी अलग दिशा पकड़ ली- रंधावा

    इस बारे में गुरु ने एक इंटरव्यू में बताया कि तब मैं 18 वर्ष का और वह लड़की 22-23 साल की रही होगी। उसने मुझे काफी चीजें सिखाई, उसने मेरे कपड़े पहनने की स्टाइल, मेरा लुक, बात करने की शैली सब कुछ बदल दिया। जब मैं दिल्ली नया-नया आया था तो मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी। मैंने अंग्रेजी फिल्मों के सबटाइटल पढ़कर अंग्रेजी सीखा। फिर मेरा दिल टूटा और मैंने थोड़ी अलग दिशा पकड़ ली।

    आगे कहा कि कोई हमें दुखी तभी कर सकता है, जब हम किसी को दुखी करने की अनुमति देते हैं। कोई अनजान व्यक्ति हमें भले क्या ही दुखी कर सकता है। मेरे मामले में मैंने तो उस लड़की को कहा था कि मुझे दुखी करो। दिल टूटने के बाद मैंने फिल्मी हीरो की तरह अपना सिम कार्ड तोड़ा और मन में सोचा कि डैड इतनी मेहनत से मेरे लिए सब कुछ कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Collection Day 8: 'सलार' के निशाने पर Rajinikanth की फिल्म, 8वें दिन इतना हुआ कलेक्शन

    उसके ससुराल वाले मेरे फैन हैं- रंधावा

    साथ ही गुरु रंधावा ने कहा कि उसके बाद मैंने सीधा अपने घर के लिए बस पकड़ लिया। घर से 15 दिनों बाद मैं आया और उसके बाद दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जब मेरा पहला गाना आया तो उसने मुझे फोन भी किया और बताया कि उसके ससुराल वाले मेरे फैन है। उसके बाद मैंने अपना समय कभी बर्बाद नहीं किया। गुरु फिल्म कुछ खट्टा हो जाए से अभिनय में कदम रखने जा रहे हैं।