Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Emraan Hashmi Next Film: कॉमेडी फिल्म सब फर्स्ट क्लास में दिखेंगे इमरान हाशमी, जानें- फिल्म से जुड़ी हर बात

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 03:45 PM (IST)

    Emraan Hashmi Next Film इमरान हाशमी को कॉमेडी फिल्म सब फर्स्ट क्लास है के लिए साइन कर लिया गया है जो अगले साल रिलीज होगी। ...और पढ़ें

    Emraan Hashmi Next Film: कॉमेडी फिल्म सब फर्स्ट क्लास में दिखेंगे इमरान हाशमी, जानें- फिल्म से जुड़ी हर बात

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अब जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं बलविंदर सिंह जंगुआ, जो 'सब फर्स्ट क्लास है' नाम की फिल्म बना रहे हैं। फिल्म सब फर्स्ट क्लास में इमरान हाशमी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इमरान पहले भी घनचक्कर, दिल तो बच्चा है जी जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म को लेकर एक्टर ने कहा कि फिल्म एक मज़ेदार लेकिन संवेदनशील कहानी है। यह फिल्म उस आम आदमी के बारे में, जो अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। साथ ही एक्टर ने बताया कि बलविंदर की स्क्रिप्ट में काफी कॉमेडी सीन है, लेकिन साथ ही कई मार्मिक पल भी आते हैं। यह मेरे पिछले कामों से काफी अलग है और पहला नरेशन सुनने के साथ ही मैं काफी उत्सुक था।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Super excited about #sabfirstclasshai directed by @balwindersinghjanjua and presented by @nishantpitti of @easemytrip produced by @Shivanshuhere @deepakmukut and #abhaysinha

    A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

    बलविंदर ने पहले भी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' और मल्टी स्टारर फिल्म मुबारकां लिखी है। इससे पहले उन्होंने रणदीप हुड्डा और इलियाना डीक्रूज स्टारर फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' निर्देशित की थी, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया था। बलविंदर ने कहा कि इमरान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके पास जबरदस्त क्षमता है।

    बलविंदर ने कहा कि "जब उन्होंने नरेशन सुना तो मुझे लगा कि उन्होंने महसूस किया कि यह एक छवि से बाहर निकलने के लिए सही स्क्रिप्ट है। वह असल जिंदगी में काफी मजेदार इंसान हैं। मुझे लगता है कि यह स्क्रीन पर अच्छी तरह से दिखाई देगा। बता दें कि बलविंदर ने रूपिंदर चहल और अनिल रोडन के साथ सह-लेखन किया है। फिल्म अगले साल रिलीज किया जाना है और अभी फिल्म शूटिंग लोकेशन पर काम चल रहा है।