घड़ियों के शौकीन इमरान हाशमी को पत्नी ने मारे ताने
इमरान ने हाल ही में 2.1 करोड़ रुपए की घड़ी खरीदी है। जिस पर उनकी पत्नी ने उन्हें ताने मारते हुए कहा 'तुम इसी तरह घड़ियां खरीदते रहे तो एक दिन हमें घर बे ...और पढ़ें
नई दिल्ली। इमरान हाशमी का घड़ी खरीदने का शौक अब उनकी पत्नी को खटकने लगा है। हाल ही में इमरान ने एक लिमिटेड एडिशन वॉच खरीदी है, जिसकी कीमत 2.1 करोड़ रुपए है। जिस पर उनकी पत्नी परवीन शहानी ने जमकर ताने मारे। इस बात का जिक्र इमरान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में किया।
हनी सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी बादशाह पर किया कटाक्ष
इमरान ने कहा, 'मुझे घड़ियों का बहुत शौक है। ट्रैवलिंग के दौरान मैं सबसे पहले घड़ी के स्टोर पर जाता हूं और जो पसंद आता है, ले आता हूं। मेरी पत्नी ने टोका भी कि तुम इसी तरह घड़ियां खरीदते रहे तो एक दिन हमे घर बेचना पड़ सकता है।'
'बागी' के सेट पर टाइगर श्रॉफ ने किया श्रद्धा कपूर को लिप-टू-लिप किस
आपको बता दें कि इमरान ने इस बार अपने लिए जो घड़ी खरीदी है, ये फ्रांस का ब्रांड है, जो 1875 में शुरू हुआ था। इस लिमिटेड एडिशन वॉच के सिर्फ 30 पीस ही बने हैं। इमरान के पास लग्जरी वॉच का अच्छा कलेक्शन है। इसमें रोलेक्स, ओमेगा, राडो, कार्टियार, ऑडरमार्स पीगे, ब्रॉगे, येगर ल कोचर, पियाजे जैसे ब्रैंड शामिल हैं। शॉपिंग करने में इमरान का कोई जवाब नहीं है। वो जब कभी ट्रिप पर विदेश जाते हैं, तो लौटते वक्त उनका बैग सामान से भरा होता है। बता दें कि इमरान इन दिनों 'अजहर' के लिए काम कर रहे हैं। ये फिल्म पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।