Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Emraan Hashmi ने इस वजह से ठुकराई श्रद्धा कपूर की Aashiqui 2, बोले- ''मुझे कोई पछतावा नहीं''

Emraan Hashmi On Aashiqui 2 इमरान हाशमी का नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकारों की लिस्ट में शुमार है। अपने दमदार अभिनय के लिए इमरान काफी जाने जाते हैं। इस बीच इमरान हाशमी ने आशिकी 2 फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने डायरेक्टर मोहित सूरी की इस मूवी को रिजेक्ट कर दिया था।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 28 Dec 2023 04:37 PM (IST)
Hero Image
आशिकी 2 को लेकर बोले इमरान हाशमी (Photo Credit-Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Emraan Hashmi On Mohit Suri Aashiqui 2: हाल ही में सलमान खान की पॉपुलर फिल्म टाइगर 3 में निगेटिव किरदार से फैंस का दिल जीतने वाले इमरान हाशमी को भला कौन नहीं जानता है। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए इमरान काफी फेमस हैं।

इस बीच इमरान हाशमी ने हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और अपने दोस्त मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि आखिर इस वजह से उन्होंने फिल्म आशिकी 2 में काम नहीं किया।

इस वजह से इमरान हाशमी ने आशिकी 2 में नहीं किया काम

मौजूदा समय में इमरान हाशमी अपनी आने वाली वेब सीरीज 'शॉ टाइम' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच इमरान हाशमी ने 10 साल पहले आई फिल्म आशिकी 2 को लेकर बड़ा राज खोला है। पिंकविला की दिए इंटरव्यू में इमरान ने बताया है- ''आशिकी 2 के लिए मोहित सूरी ने सबसे पहले मुझसे से संपर्क किया।

मैंने इस मूवी की कहानी सुनी और मुझे लगा कि ये किसी नए एक्टर के लिए सही रहेगा। कुछ ऐसे कलाकार जिनकी पहचान लोगों के बीच कम है और फिल्म के हिसाब से एक नई जोड़ी इसके लिए एक दम फिट रहेगी। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है, जो फिल्में मैंने नहीं की।

क्योंकि ये मालूम था कि वो शुरुआत से मेरे लिए नहीं हैं।'' इस तरह से इमरान हाशमी ने ये खुलासा किया है आखिर क्यों उन्होंने रोमांटिक फिल्म आशिकी 2 को न कह दिया था। बता दें कि इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने अहम भूमिका अदा की और फिल्म सफल रही।

मोहित सूरी के साथ इन मूवीज में काम कर चुके हैं इमरान

बेशक इमरान हाशमी ने डायरेक्टर मोहित सूरी की आशिकी 2 में काम नहीं किया है। लेकिन उससे पहले वह निर्देशक की आधा दर्जन मूवीज में काम कर चुके हैं।

जिनमें ''जहर, कलयुग, आवारापन, राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज, क्रुक और मर्डर 2'' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इन फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग से इमरान हाशमी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: बॉक्स ऑफिस पर गर्दिश में रहे इन एक्टर्स के सितारे, मूवी में लगी मोटी रकम, कमाए बस इतने करोड़