Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Nominations 2023: सक्सेशन को 27 नॉमिनेशन, बेस्ट एक्टर के लिए ब्रायन कॉक्स व पेड्रो पास्कल के बीच फाइट

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 10:46 PM (IST)

    75th Emmy Nominations 2023 एमी अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है। यह 18 सितंबर को शुरू होनेवाला है। जबकि इसे भारत में 19 सितंबर को सुबह 5.30 मिनट से देखा जा सकेगा। इस बार का अवार्ड्स काफी खास भी है। इसके पीछे कारण यह है कि यह अपने 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इसके लिए खास तैयारियां की गई है।

    Hero Image
    75th Emmy Nominations 2023, Where To Watch Emmy Awards, Emmy Awards 2023 Updates

    नई दिल्ली, जेएएनएन। 75th Emmy Nominations 2023: एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन जारी कर दिए गए हैं। इस बार का एमी अवॉर्ड्स काफी खास होने वाला है क्योंकि यह अपनी 75वीं वर्षगांठ भी मनाएगा। पूरे विश्व के फैंस अपने पसंदीदा शो को मंच दिलाने के लिए उत्साहित हैं। लायंस गेट इस शो का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा। एमी अवार्ड्स एलए के पीकॉक थिएटर से सोमवार 18 सितंबर से शुरू होगा। जबकि भारत में इसे 19 सितंबर सुबह 5:30 बजे से देखा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉमिनेशन की सूची इस प्रकार है:  

    आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज

    एंडोर

    बेटर कॉल सौल

    द क्राउन

    हाउस ऑफ द ड्रैगन

    द लास्ट ऑफ अस

    सक्सेशन

    द व्हाइट लोटस

    येल्लो जैकेट्स

    आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज

    अबॉट एलिमेंट्री

    बैरी

    द बेयर

    जूरी ड्यूटी

    द मार्वलस मिसेस मैसेल

    ओन्ली मर्डर इन द बिल्डिंग

    टेड लासो

    वेडनेसडे

    आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज

    बीफ

    दाहमेर - मॉन्स्टर: द जेफ्री दाहमेर स्टोरी

    डेसी जोंस एंड द सिक्स

    फ्लिशमैन इस इन ट्रबल

    ओबी-वां केनोबी

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (ड्रामा सीरीज)

    जेफ ब्रिजेस- द ओल्ड मैन

    ब्रायन कॉक्स- सक्सेशन

    किरन कलकिन सक्सेशन

    बॉब ओडेंकिर्क- बेटर कॉल सौल

    पेड्रो पासक्ल- द लास्ट ऑफ अस

    जेरेमी स्ट्रांग- सक्सेशन

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज)

    शेरोन होर्गन- बैड सिस्टर

    मेलेनी लेंसकी- येलो जैकेट

    एलिजाबेथ मोस- द हैंडमेड टेल

    बेला रामसे- द लास्ट ऑफ अस

    केरी रसेल- द डिप्लोमेट

    सेरा स्नूक- सक्सेशन

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी सीरीज)

    बिल हेडर- बैरी

    जेसन सेगेल- श्रिंकिंग

    मार्टिन शॉर्ट- ओन्ली मर्डर्स इन द बिल्डिंग

    जेसन सुडेकिस- टेड लासो

    जेरेमी एलन व्हाइट- द बियर

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन अ लिमिटेड सीरीज ऑर मूवी

    तारो एवर्टन- ब्लैकबर्ड

    कुमेल नानजियानी- वेलकम टू चिप्पेनडेल्स

    ईवान पीटर- दाहमेर- मॉन्स्टर: द जेफ्री दाहमेर स्टोरी

    डैनियल रेडक्लिफ- वियर्ड: द अल यांकोविक स्टोरी

    इस प्रकार सभी नॉमिनेटेड कलाकार व शो से जुड़े लोग काफी खुश है। उन्हें अपेक्षा है कि वे इस बार अवार्ड जरुर जीतेंगे। वहीं, कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर नॉमिनेशन मिलने की खुशी भी जताई है। 

    एमी अवार्ड्स की फैंस उत्सुकता से प्रतीक्षा क्यों करते है?

    एमी अवार्ड्स की फैंस काफी उत्सुकता से प्रतीक्षा करते है। इसे काफी प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। इसे पूरी दुनिया में देखा जाता है। वहीं, इस अवार्ड्स शो में भाग लेने कई कलाकार भी पहुंचते है। कई लोग इसमें परफॉर्म भी करते है। एमी अवार्ड्स एक सम्मान के अलावा लोकप्रियता का भी प्रतीक है। इस पुरस्कार से सम्मानित कलाकार को कई बड़े ऑफर मिलते है। इसके चलते सभी इसे पाने के लिए लालायित रहते है। इस पुरस्कार ने कई कलाकारों की जिंदगी बदल दी है।