Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Awards Winning Web Series: स्क्विड गेम से लेकर सक्सेशन तक, जानिए भारत में कहां देख सकते हैं ये टॉप सीरीज

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 01:04 PM (IST)

    Emmy Awards Winning Web Series एमी अवॉर्ड्स की शाम कई वेब सीरीज को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन और अवॉर्ड्स मिले। स्क्विड गेम से लेकर सक्सेशन तक आप अगर इन वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    Emmy Awards 2022 Winning Web Series squid game to succession watch this top 10 series. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Emmy Awards Winning Web Series: एमी अवॉर्ड्स 2022 की शाम बहुत ही शानदार रही। इस अवॉर्ड नाइट में जहां सितारों ने अपनी मौजूदगी से रेड कारपेट फैशन का जलवा बिखेरा, तो वही दूसरी तरफ जॉन लीजेंड जैसे मशहूर सिंगर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर समां बांधा। अमांडा सेफ्राइड से लेकर जेंडाया और ली जंग जे जैसे सितारों को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो वहीं सक्सेशन और स्क्विड गेम जैसी कई सीरीज रहीं जिन्होंने बेस्ट सीरीज के अवॉर्ड जीते। आप एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अवॉर्ड जीतने वाली इन सीरीज के अगर फैंस हैं, तो हम आपको बताते हैं कि भारत में आप 10 टॉप सीरीज को कहां देख सकते हैं। देखिए लिस्ट..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्सेशन(Succession)

    सक्सेशन ने इस बार एमी अवॉर्ड्स के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। 25 अलग कैटेगरी में इस सीरीज को नॉमिनेशन मिला। एमी अवॉर्ड्स 2022 में सक्सेशन को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला। हीम अब्बास, निकोलस ब्रौन, ब्रायन कॉक्स स्टारर ये सीरीज सटायरिकल ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    स्क्विड गेम्स (Squid Game)

    स्क्विड गेम एक कोरियन वेब सीरीज है, जिसने नॉन इंग्लिश होने के बावजूद भी एमी अवॉर्ड्स 2022 में 14 नॉमिनेशन के साथ सबको हैरान कर दिया। इस सीरीज को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया। सीरीज के मुख्य अभिनेता ली जंग जे को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सीरीज एक सरवाइवल ड्रामा है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    यूफोरिया (Euphoria)

    यूफोरिया को भी एमी अवॉर्ड में बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए अवॉर्ड मिला। यूफोरिया की लीड एक्ट्रेस जेंडाया को उनके किरदार रुए के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एमी अवॉर्ड विनिंग ये सीरीज एक टीनएज ड्रामा है, जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    बेटर कॉल साउल(Better Call Saul)

    बॉब ओडेनकिर्को और जोनाथन बैंक्स स्टारर 'बेटर कॉल साउल' टेलीविजन ड्रामा सीरीज को भी एमी अवॉर्ड्स बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिस्ट में शामिल किया। बेटर कॉल साउल एक अमेरिकन क्राइम और लीगल ड्रामा सीरीज है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    ओजार्क(Ozark)

    अमेरिकन टेलीविजन क्राइम ड्रामा सीरीज ओजार्क को भी बेस्ट सीरीज की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस जूली गार्नर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस एमी अवॉर्ड भी मिला। इस क्राइम ड्रामा सीरीज का आनंद आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं।

    सीवियरेंस (Severance)

    सीवियरेंस अमेरिकन साईं-फाई साइकोलॉजिकल थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है। एमी अवॉर्ड्स 2022 में इस सीरीज को भी बेस्ट वेब सीरीज के अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला। इस सीरीज में एडम स्कॉट, जैच चेरी और ब्रिट लोअर स्टारर ये सीरीज एपल टीवी पर आप देख सकते हैं।

    स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things)

    स्ट्रेंजर थिंग्स एक बहुत ही पॉपुलर और सक्सेसफुल सीरीज है। इस सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया। साईं-फाई हॉरर ड्रामा इस टेलीविजन सीरीज को भी एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    द ड्रॉपआउट(The Dropout)

    एंथोलॉजी और लिमिटेड वेब सीरीज द ड्रॉप आउट के लिए अमांडा सेफ्राइड को एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट लीड एक्ट्रेस के तौर पर सम्मानित किया गया। द ड्राप आउट एक अमेरिकन ड्रामा मिनी सीरीज है। जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    द व्हाइट लोटस(The White Lotus)

    बेस्ट लिमिटेड या एंथोलॉजी कैटेगरी में व्हाइट लोटस को लिमिटेड या एंथोलॉजी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। यह सीरीज डार्क सीक्रेट, ट्विस्टेड कहानी है। इस सीरीज में सिडनी स्वीनी, जेनिफर कुलिद्ज मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप देख सकते हैं।

    टेड लासो (Ted Lasso)

    टेड लासो को भी कॉमेडी कैटेगरी में एमी अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट कॉमेडी सीरीज से सम्मानित किया गया। टेड लासो एक स्पोर्ट्स ड्रामा टेलीविजन सीरीज है। जिसमें जेसन सुडेकिस, हन्ना वडिंघम सहित कई स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप एपल टीवी पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2022 Winners: जेंडाया ने Euphoria के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Succession बनी बेस्ट ड्रामा सीरीज

    यह भी पढ़ें: Emmy 2022 Red Carpet: जेंडाया और एंड्रयू गारफील्ड ने खींचा सबका ध्यान, भारतीय मूल के हिमेश पटेल भी रहे खास मेहमान

    यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2022 Winners Highlights: स्क्विड गेम फेम Lee Jung-Jae बेस्ट एक्टर, जेनडाया बेस्ट एक्ट्रेस और सक्सेशन बेस्ट सीरीज