Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser: 'सनम तेरी कसम' की तरह दूसरा इमोशनल ड्रामा ला रहे हर्षवर्धन राणे, टीजर रिलीज

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:54 PM (IST)

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस समय रोमांटिक फिल्मों का दौर चल रहा है और इसी बीच हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अपनी नई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत लेकर इस दिवाली बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। मिलाप मिलन जावेरी ने इसका निर्देशन किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मैडॉक की थामा के साथ क्लैश होगा।

    Hero Image
    एक दीवाने की दीवानियत का टीजर हुआ रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली के खास मौके पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है। एक मैडॉक की हॉरर कॉमेडी है तो दूसरी रोमांटिक थ्रिलर। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा। थामा 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है जबकि एक दीवाने की दीवानियत 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो फिल्मों का होगा क्लैश?

    थामा में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। इसके अलावा एक दीवाने की दीवानियत में सनम तेरी कसम फेम हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। पहले ये फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद कल नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की। हाल ही में इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Harshvardhan Rane की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat के सेट पर हुआ हादसा, जश्न के दौरान फटा हीलियम बैलून

    पोस्ट के जरिए हर्षवर्धन ने दी जानकारी

    टीजर जारी करते हुए हर्षवर्धन ने लिखा,"अब देखेगा जमाना प्यार, दर्द और नफरत, अब देखेगा ज़माना #EkDeewaneKiDEEWANIYAT! टीजर आउट, बायो में लिंक। एक दीवाने की दीवानियत इस #दिवाली - 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।"

    क्या होगी फिल्म की कहानी?

    टीजर की शुरुआत में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा के साथ होती हैं जहां रास्ते में दोनों का एक-दूसरे से सामना होता है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वे पहले ही अलग हो चुके हैं लेकिन अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिर टीजर आपको एक कहानी सुनाता है, जिसमें एक-दूसरे से बेहद प्यार करने वाले सोनम और हर्ष शादी करने वाले हैं, और फिर दिल टूटने और उसके बाद के सफर को दिखाया गया है। एक-दूसरे को वापस पाने की चाहत के ऊपर फिल्म की कहानी आधारित है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

    फैंस ने कमेंट्स में जाहिर की खुशी

    टीजर ने फैंस को पहले ही एक्साइटेड कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, " रोंगटे खड़े हो गए! यह बहुत बड़ा होने वाला है! शब्दों की जरूरत नहीं, बस भावनाओं से भरपूर। यह बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है! आपको और आपकी पूरी टीम को शाबाशी।"

    एक अन्य यूजर ने लिखा,"सर, दीवानियत की सारी हदें पार कर दी आपने सच में।" एक तीसरे प्रशंसक ने लिखा,"चलो दोस्तों इसे सिनेमाघरों में देखते हैं!!!!! इसे बहुत बड़ी हिट बनाते हैं!!!!! दिवाली केवल रोशनी का त्योहार नहीं होगा, यह प्यार से भरे दिलों को जलाने का त्योहार होगा। मुझे टीज़र से प्यार हो गया है और मैं इसे देखना चाहता हूं!!!!" फिल्म पहले वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी। इसे दीवानियत टाइटल दिया गया था। बाद में इसका नाम बदल दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- थामा को थामने आ रही है Ek Deewane Ki Deewaniyat, दीवाली पर होगा महा क्लैश?