थामा को थामने आ रही है Ek Deewane Ki Deewaniyat, दीवाली पर होगा महा क्लैश?
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले ये मूवी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली थी। अब इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ मूवी का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दिवानियत की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। फैंस काफी समय से सनम तेरी कसम फेम एक्टर की इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रेश पेयरिंग को पर्दे पर देखना दिलचस्प होने वाला है। इसके अलावा मूवी का पोस्टर भी साथ में रिलीज कर दिया गया।
क्या है सिनेमा की नई रिलीज डेट
हर्षवर्धन राणे ने फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इस दीवाली दीये नहीं, दिल भी जलेंगे। मोहब्बत से टकराएगी नफरत, आग लगाएगी दीवानों की दिवानियत "#एक दीवाने की दीवानियत टीजर आउट होगा कल। फिल्म 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Harshvardhan Rane की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat के सेट पर हुआ हादसा, जश्न के दौरान फटा हीलियम बैलून
फैंस ने जताई फिल्म के लिए एक्साइटमेंट
वहीं फैंस भी फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से अपनी एक्साइटमेंट शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा,"यह बहुत ही शानदार लग रहा है। 'दीवानियत' में आपको चमकते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं! दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं।" एक अन्य ने लिखा, "यह मेरी रिएक्शन है। यह साल राणे के साल के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि सनम तेरी कसम की री-रिलीज को शानदार रिएक्शन मिले थे और निश्चित रूप से अपकमिंग फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। मैं आपको बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूं।
View this post on Instagram
पहले ये फिल्म 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। पोस्टर में सोनम और हर्षवर्धन के बीच एक इंटेंस मूवमेंट देखा जा सकता है। इससे ये हिंट मिल रहा है कि फिल्म में रोमांस और ड्रामा का भरपूर संगम होने वाला है।
रोमांटिक ड्रामा का फिल्म की कहानी
मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित और अंशुल गर्ग द्वारा निर्मित, एक दीवाने की दीवानियत को एक इंटेंस रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें प्यार और जुनून का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी मुश्ताक शेख ने लिखी है और मिलाप मिलन ज़वेरी ने इसका सह-लेखन किया है। यह अंशुल गर्ग की पहली फीचर फिल्म है, जिन्होंने अब तक संगीत की दुनिया में देसी म्यूजिक फैक्ट्री और प्ले डीएमएफ के ज़रिए नाम कमाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।