Meena Kumari का वो दीवाना जो उन्हें देखकर भूल जाता था डायलॉग, कमाल अमरोही ने दी थी दूर रहने की धमकी
मीना कुमारी का नाम बॉलीवुड की उन सुंदरियों में शुमार है जिनके आगे सारी एक्ट्रेसेज की खूबसूरती फेल है। उस दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जो उन्हें पसंद ना करता हो। एक्टर राज कुमार भी उन्हीं में से एक थे। अपनी दमदार शख्सियत के लिए जाने जाने वाले एक्टर मीना कुमारी को देखकर डायलॉग भूल जाया करते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'आपके पैर बेहद खूबसूरत हैं, इन्हें जमीन पर मत उतारना, वरना ये मैले हो जाएंगे।' अगर ये डायलॉग किसी पर फिट बैठता है तो वो हैं बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari)। यू तो मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाना जाता था क्योंकि उनकी जिंदगी में बहुत आए। लेकिन कोई ऐसा भी नहीं बचा जो मीना कुमारी की खूबसूरती का दीवाना ना हुआ हो। लोग आज भी मीना की फिल्में देखना पसंद करते हैं।
कैसी थी मीना कुमारी की जिंदगी
मीना कुमारी अक्सर फिल्मों में दुखद किरदार निभाती रहीं। उन्हें देखकर लोग अक्सर कहते हैं कि यह उनका प्यार है, उनके दिल की शांति है। मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। उनका जन्म 1 अगस्त, 1932 को मुंबई में हुआ था।
यह भी पढ़ें: 62 साल पहले Guru Dutt ने ऐसे बोल्ड विषय पर बनाई थी फिल्म, बात करने से भी हिचकते थे लोग
बचपन से मीना कुमारी ने झेली गरीबी
मीना कुमारी के पिता मास्टर अली बख्श पाकिस्तान से भारत आ गये थे। वह हारमोनियम बजाते थे,संगीत सिखाते थे,उर्दू शायर थे और थिएटर से भी जुड़े थे। इसके साथ ही वह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी किया करते थे। अली बख्श से शादी से पहले, प्रभावती देवी (मीना कुमारी की मां) थिएटर में नृत्य करती थीं। अली बख्श से शादी के बाद प्रभावती का नाम इकबाल बेगम हो गया। अली बख्श से शादी के बाद उनके परिवार की हालत खराब हो गई। इकबाल बेगम को गरीबी के दिन भी देखने पड़े। वह इतने गरीब थे कि मीना कुमारी के जन्म के समय उनके पास अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के लिए भी पैसे नहीं थे।
अपनी पैदाइश के बाद से ही इस बच्ची ने घर में दुख देखा। परिवार का हाथ बंटाने के लिए एक्ट्रेस ने 4 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। इस वजह से उन्हें Baby Meena के नाम से भी जाना जाता था।
पाकीजा को बनने में लगे थे 14 साल
जमाना तो वो था जब कई फिल्में खासतौर पर सिर्फ और सिर्फ मीना कुमारी के लिए बनाई गईं। इनमें से एक फिल्म पाकीजा भी है। फिल्म पाकीजा को बनाने में उन्हें लगभग 14 साल लग गए। फिल्म के निर्देशक कमाल अमरोही ने फिल्म के एक दृश्य के लिए फव्वारों में गुलाब जल भी डाला था। इस फिल्म में उनके सारे परिधान मीना कुमारी ने ही डिजाइन किये थे।
मीना कुमारी को देख सबकुछ भूल जाते थे राज कुमार
फिल्म में राज कुमार को मीना कुमारी के अपोजिट कास्ट किया गया था। दोनों की केमिस्ट्री देख दर्शकों को खूब आनंद आया। इस यादगार फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। इस फिल्म के दौरान राज कुमार मीना कुमारी की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। वह उन्हें देखते ही कई बार तो अपने डायलॉग भी भूल जाते थे। लेकिन मीना कुमारी उस दौरान शादीशुदा थीं। कमाल अमरोही ने राज कुमार से कहा था कि मीना सिर्फ उनकी हैं इसलिए वो उनसे दूर रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।