Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर ने यूरोप की सड़क पर 'कोई मिल गया' गाने पर किया जमकर डांस, देखें मजेदार वीडियो

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 10:53 AM (IST)

    Shahid Kapoor Hilarious Dance Video बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी यूरोप ट्रिप के दौरान का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कोई मिल गया गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर जर्सी फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट किया है।

    Hero Image
    शाहिद कपूर ने यूरोप की सड़क पर 'कोई मिल गया' गाने पर किया जमकर डांस, देखें मजेदार वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Kapoor Hilarious Dance Video: शाहिद कपूर बॉलीवुड के फेमस एक्टरों में से एक हैं। वह हाल ही में दोस्तों के साथ यूरोप से छुट्टियां बिता कर लौटे हैं। वह भले ही यूरोप से अपनी ऑल-बॉयज ट्रिप से लौट आए हों, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वे अभी भी अपनी छुट्टियों के दौरान की गई मस्ती को भूल नहीं पाए हैं। फिल्म 'जर्सी' के अभिनेता ने रविवार रात को यूरोप ट्रिप का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में उन्हें शाहरुख खान के गाने 'कोई मिल गया' पर एक शख्स के साथ बड़े मजेदार तरीके से डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शाहिद बहुत कूल लग रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में 'मैं तो हिल गया' लिखा है। वहीं 'जर्सी' फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

    यह वीडियो यूरोप की सड़कों पर शूट किया गया है। वीडियो में शाहिद के साथ डांस कर रहा शख्स काफी खुश नजर आ रहा है। बता दें कि वह हाल ही में ईशान खट्टर, कुणाल खेमू और सुवेद लुहिया के साथ यूरोप ट्रिप पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए ट्रिप की मस्ती के तस्वीरें भी शेयर की थी।

    देखें वीडियो-

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    आपको बता दें कि पिछले दिनों शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'जर्सी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जर्सी एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने पूर्व क्रिकेटर का किरदार निभाया है। वहीं, मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी के रोल में हैं।

    उल्लेखनीय है कि 'जर्सी' 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में रिलीज के ठीक चार हफ्ते बाद जर्सी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, शाहिद कपूर के अभिनय की सभी ने तारीफ की। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का सपोर्ट नहीं मिला और फिल्म बड़ा कलेक्शन करने से चूक गयी। जर्सी को 20 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था।

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2: फिल्म हिट होने के बाद सातवें आसमान पर कार्तिक आर्यन, बढ़ाई फीस; जानें अब कितना करेंगे चार्ज

    जर्सी इसी नाम से आयी तेलुगु फिल्म का आधिकारिक रीमेक है, जो काफी सफल रही थी। तेलुगु में जर्सी ने दो नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे। तेलुगु फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननौरी ने किया था, जो हिंदी के भी निर्देशक हैं। तेलुगु में नानी और श्रद्धा साईंनाथ ने लीड रोल्स निभाये थे। हिंदी में शाहिद के कोच का किरदार उनके पिता पंकज कपूर ने निभाया था, जबकि तेलुगु में यह किरदार बाहुबली फेम कटप्पा यानी सत्यराज ने निभाया।

    जर्सी एक ऐसे क्रिकेटर अर्जुन की कहानी है, जो 36 साल की उम्र में अपने बेटे के लिए खेल वापसी करना चाहता है, साथ ही वो अपनी काबिलियत भी दिखाना चाहता है। अर्जुन अपने बेटे के लिए इंडियन टीम की जर्सी पहनने की खातिर वापसी करना चाहता है।