Durga Ashtami 2023: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सेलिब्रेट की महाष्टमी, निकिता दत्ता ने किया कंजक पूजन
Durga Ashtami 2023 आज नवरात्रि का आठवां दिन है जिसे दुर्गा अष्टमी कहा जाता है। महाष्टमी में कई लोग अपने घर में कंजक खिलाते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी घर पर अष्टमी सेलिब्रेट कर रहे हैं। कियारा आडवाणी से कृति सेनन और अनुपमा की रुपाली गांगुली तक ने कैसे अष्टमी मनाई इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। देखिए उनके पोस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Durga Ashtami Celebration 2023: आज देश के कोने-कोने में दुर्गा अष्टमी सेलिब्रेट की जा रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने घर पर महाष्टमी मनाई। किसी ने कंजक खिलायी तो कोई अष्टमी का प्रसाद खाते हुए नजर आया। कियारा आडवाणी से कृति सेनन तक ने अष्टमी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।
कियारा-सिद्धार्थ ने मनाई अष्टमी
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दुर्गा अष्टमी सेलिब्रेट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने दुर्गा अष्टमी का प्रसाद हलवा-पूरी और चना की फोटो शेयर की शेयर की है और पति को टैग करते हुए फैंस को अष्टमी की शुभकामाएं दी हैं। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अष्टमी के प्रसाद की झलक दिखाई।
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2023: रानी मुखर्जी से कियारा आडवाणी तक, सज-धजकर दुर्गा पूजा में पहुंचीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां
कृति सेनन ने दिखाई अष्टमी सेलिब्रेशन की झलक
कियारा की तरह नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी महाष्टमी सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। उन्होंने हलवा-पूरी और चना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हैप्पी अष्टमी।'
निकिता दत्ता ने कराया कंजक पूजन
'कबीर सिंह' की हीरोइन निकिता दत्ता ने अपने घर पर महाष्टमी सेलिब्रेट की। उन्होंने कंजक पूजा की। कन्या को घर पर बुलाकर उनकी पूजा करके निकिता उनके पैर छूते हुए दिखाई दीं। वहीं, प्रसाद हलवा-पूरी और चना खाते हुए फोटो शेयर करते हुए निकिता ने कहा, "यह खाना एक इमोशन है। नवरात्रि का आठवां दिन।" एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "साल का यह समय। अष्टमी, हलवा-पूरी-चना, और सबसे खुश मैं। इस दिन घर जैसी कोई जगह नहीं। जय माता दी।"
दुर्गा पूजा में गईं अनुपमा
अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली महाष्टमी के मौके पर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पंडाल गईं। एक्ट्रेस ने दुर्गा पूजा से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में एक्ट्रेस को लैवेंडर और पिंक कलर की साड़ी में मां दुर्गा के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है। सिंपल लुक में भी रुपाली खूबसूरत लग रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।