Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Teaser Reaction: टीजर देख 'डंकी' को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर, क्या 'सालार' का हो जाएगा गेम ओवर ?

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 02:27 PM (IST)

    Dunki Teaser Reaction जवान और पठान के बाद शाह रुख खान की तीसरी फिल्म डंकी का टीजर रिलीज कर दिया गया है। एक्टर ने फैंस को ये तोहफा अपने बर्थडे पर दिया है। इसके साथ ही डंकी का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

    Hero Image
    टीजर देख 'डंकी' को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान ने अपने बर्थडे पर फैंस को जबरदस्त ट्रीट दिया है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर रिलीज कर दिया है। इसके साथ भी फैंस की एक्साइटमेंट भी फिल्म को लेकर बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर डंकी का टीजर (डंकी ड्रॉप 2) छाया हुआ है। यूजर ने शाह रुख खान की फिल्म को रिलीज के पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। इस बीच प्रभास की सालार भी चर्चा में बनी हुई है, क्योंकि दोनों फिल्म का क्लैश होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Dunki Teaser: शाह रुख खान की 'डंकी' में विक्की कौशल की एंट्री ने दिया सरप्राइज, ट्विटर पर ट्रेंड हुए एक्टर

    सालार और डंकी का क्लैश

    डंकी इस साल 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही सालार भी दस्तक दे रही है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं और लंबे वक्त से इनका बज बना हुआ है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर क्लैश भी तगड़ा होने वाला है।

    क्या सालार का होगा गेम ओवर ?

    इस बीच डंकी का टीजर रिलीज होने के बाद दर्शकों ने सालार का गेम ओवर होने की बात कही है। आइए देखते हैं डंकी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर कैसा रिएक्शन मिला है...

    क्या पसंद आया डंकी का टीजर ?

    एक यूजर ने डंकी को लेकर कहा, "जवान और पठान की तरह डंकी एक मसाला फिल्म नहीं है। टीजर अच्छा है, जैसा राजकुमारी हिरानी की ज्यादातर फिल्मों का होता है। देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर क्या होता है।"

    डंकी को बताया ब्लॉकबस्टर

    सालार का जिक्र करते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, "ये सालार- सीजफायर का गेम ओवर है। डंकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है। इस ट्वीट को सहज कर रख लो।"

    ताजी है फिल्म की कहानी

    डंकी की अलग कहानी पर बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "भाई ये फिल्म एक ताजी हवा की तरह है मेरे जैसे लोगों के लिए, जो बार- बार एक्शन फिल्में देखकर ऊब चुके हैं।"

    यह भी पढ़ें- Gadar 2 की रिलीज से पहले सनी देओल ने अक्षय कुमार को किया था फोन, OMG 2 से क्लैश को लेकर कही थी ये बात

    500 करोड़ का करेगी बिजनेस

    शाह रुख खान की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "डंकी का टीजर ऐसा है, जिसकी हमने शाह रुख खान से उम्मीद की थी। ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा करेगी। विदेशी मार्केट में डंकी अकेले 500 करोड़ का बिजनेस करेगी।"