Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Teaser: शाह रुख खान की 'डंकी' में विक्की कौशल की एंट्री ने दिया सरप्राइज, ट्विटर पर ट्रेंड हुए एक्टर

    Dunki Drop 1 Actor Vicky Kaushal Trends On X शाह रुख खान की डंकी अपनी अनाउंसमेंट से ही चर्चा में बनी हुई है। अब एक्टर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर डंकी ड्रॉप 1 के नाम से रिलीज कर दिया गया है जिसकी सबसे बड़ी हाइलाइट विक्की कौशल बने।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 02 Nov 2023 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान की डंकी में विक्की कौशल की एंट्री ने दिया सरप्राइज, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Drop 1 Actor Vicky Kaushal Trends On X: शाह रुख खान खबरों में बने रहने के लिए किसी वजह के मोहताज नहीं है। साल 2023 की शुरूआत से एक्टर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं। अब गुरुवार को एक्टर अपने बर्थडे की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच 2 नवंबर को उनकी फिल्म डंकी की पहली झलक 'डंकी ड्रॉप 1' के नाम से रिलीज कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Dunki Drop 1: इस मुद्दे की अनोखी कहानी लेकर आए Shah Rukh Khan, रिलीज हुआ 'डंकी' का टीजर

    विक्की कौशल ने दिया सरप्राइज

    शाह रुख खान की डंकी अपनी अनाउंसमेंट से ही चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म का पहला वीडियो सामने आया है, लेकिन शाह रुख खान से भी ज्यादा ध्यान विक्की कौशल खींच रहे हैं, क्योंकि एक्टर फिल्म में एक बड़े सरप्राइज की तरह सामने आए हैं।

    एक्स (ट्विटर) पर ट्रेंड हुए विक्की कौशल

    डंकी को लेकर अब तक यही जानकारी सामने आई थी कि फिल्म में शाह रुख खान और तापसी पन्नू शामिल हैं, लेकिन विक्की कौशल का कोई जिक्र नहीं किया गया। ऐसे में फिल्म में उनकी एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया है। डंकी की वीडियो सामने आते ही विक्की कौशल, एक्स (ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगे।

    डंकी में कैसा है विक्की कौशल का किरदार ?

    डंकी में शाह रुख खान के किरदार का नाम हार्डी है। वहीं, विक्की कौशल, सुखी नाम का किरादर निभा रहे हैं। हार्डी और सुखी दोस्त हैं, जो लंदन जाने का सपना देख रहे हैं।

    क्या है डंकी की कहानी ?

    डंकी की कहानी की बात करें तो ये पांच दोस्त हार्डी, सुखी, मनु, बुग्गु और बाली के इर्द- गिर्द घूमती है। इन सभी के बीच एक बात कॉमन है कि ये सभी लंदन जाना चाहते हैं। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए ये पांचों गैर कानूनी रास्ता चुनते हैं और छिप-छिपाकर बॉउन्ड्री पार करते है, जो इन पर भारी भी पड़ता है।

    डंकी की स्टार कास्ट

    डंकी की स्टार कास्ट में शाह रुख खान लीड रोल में शामिल है। उनके साथ फीमेल लीड में तापसी पन्नू हैं। बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं, डंकी में वो गुलाटी नाम का किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा कास्ट में विक्रम कोचर,अनिल ग्रोवर, दिया मिर्जा, सतीश शाह और धर्मेंद्र भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Jawan OTT Release: शाह रुख खान के बर्थडे पर गरजने को तैयार 'जवान', ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई फिल्म

    कब रिलीज होगी डंकी ?

    डंकी का डायरेक्शन राज कुमार हिरानी ने किया है। वहीं, प्रोडक्श रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियो मिलकर कर रहा है। डंकी इस साल 22 दिसंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।