Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival में शामिल नहीं होंगी Alia Bhatt? इस बड़ी वजह से लिया फैसला

    Updated: Wed, 14 May 2025 01:44 PM (IST)

    13 मई से कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी कई बॉलीवुड सेलेब्स इसमें शामिल होने वाले थे जिनमें से एक आलिया भट्ट भी थीं। मेट गाला के बाद आलिया के लिए ये एक बड़ा इवेंट होने वाला था। हालांकि अब खबर आ रही है कि आलिया इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगी?

    Hero Image
    आलिया भट्ट नहीं करेंगी कांस डेब्यू (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं। फैंस इस खबर के बाद से अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड था। हालांकि जो लेटेस्ट खबर आ रही है उससे शायद आलिया भट्ट के फैंस को गहरा धक्का लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आलिया भट्ट ने टाल दिया अपना फैसला?

    खबर है कि आलिया भट्ट कांस का हिस्सा नहीं होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि अभिनेत्री को 13 मई को फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर रेड कार्पेट पर चलना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण उन्होंने इसे टाल दिया।

    यह भी पढ़ें: 'एक ऐसी खामोशी जो...', Alia Bhatt ने भारतीय सेना के लिए लिखा भावुक नोट, फिर क्यों हो गईं ट्रोल?

    13 मई से शुरू हुआ कांस फिल्म फेस्टिवल

    कांस फिल्म महोत्सव का 78वां एडिशन 13 मई को शुरू हुआ। ये 24 मई तक चलेगा। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार,"लोरियल की एंबेसडर के तौर पर आलिया को कान्स में डेब्यू करना था। उन्हें भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होना था, जिसके लिए उन्हें इसी सप्ताह फ्रांस पहुंचना था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव की वजह से आलिया ने इसे टालने का फैसला किया है, वह देश के साथ एकजुटता व्यक्त करना चाहती थीं और उन्होंने नहीं जाने का फैसला किया।"

    जल्द ही करेंगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट

    हालांकि अब जैसे जैसे रिश्तों में सुधार हो रहा है आलिया जल्द ही इस इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं। ये पूरा इवेंट 11 दिनों का है। बेशक, आज और कल के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं, लेकिन वह अभी भी सोच रही है कि क्या वह आने वाले दिनों में इसमें शामिल हो पाएंगी।" आलिया की टीम बहुत जल्द इस बारे में ऑफिशियल अपडेट जारी करेगी। कांस फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट सबसे पहले ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस के लिए वॉक करने वाली थीं। अब 13 मई से शुरू हुए इस फिल्म फेस्टिवल में उनके ऐश्वर्या राय के साथ शामिल होने की उम्मीद है। पिछले साल आलिया ऐश्वर्या के साथ पेरिस फैशन वीक में कॉस्मेटिक ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुई थीं।

    आलिया भट्ट के अलावा इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, पारुल गुलाटी जैसे सितारे कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल, भारत-पाक पर बोलकर ट्रोल हुईं मां सोनी राजदान ने दिया करारा जवाब